Delhi Schools Get Bomb Threat: दिल्ली के एक साथ 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, लगातार चौथा दिन है जब राजधानी में स्कूलों को इस तरह से टारगेट पर लिया गया है। पुलिस जांच में जुट चुकी है और स्कूलों की तलाशी जारी है। इसके अलावा बेंगलुरु के भी कुछ स्कूलों को ऐसी ही धमकी मिली है।

फिर आया धमकी वाला मेल

बताया जा रहा है कि रोहिणी सेक्टर 3 के अभिनव पब्लिक स्कूल के साथ कई दूसरे स्कूलों को एक ईमेल के जरिए धमकी भरा मेल आया है। राहत की बात यह है कि कई स्कूलों की जांच पूरी हो चुकी है और पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

आतिशी का बड़ा हमला

अब एक तरफ लगातार दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस पर राजनीति भी तेज हो चुकी है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक ट्वीट के जरिए कहा है कि एक बार फिर से एक साथ कई स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है। जरा सोचिए उन बच्चों पर क्या बीत रही होगी, उनके मां-बाप पर क्या बीत रही होगी, वो टीचर किस अनुभव से गुजर रहे होंगे। इस समय भाजपा सभी सरकार के चार इंजन अपनी कंट्रोल में लेकर बैठी है, लेकिन फिर भी वो स्कूल के बच्चों को कोई सुरक्षा नहीं दे पा रही है, यह बहुत ही हैरान कर देने वाली बात है।

चार दिनों से लगातार मिल रहीं धमकी

अब पूर्व सीएम आतिशी का हमला भी इतना तेज इसलिए रहा है कि क्योंकि पिछले चार दिनों से लगातार दिल्ली में कई स्कूलों-कॉलेजों को बम से उड़ने की धमकी मिली है। इन सभी मामलों में एक बात जरूर कॉमन है- ये धमकियां ईमेल के जरिए आई हैं।

पिछले तीन दिन में कुल 11 स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली थी, लेकिन अब एक दिन में 20 से ज्यादा स्कूलों को ऐसा मेल आया है। दिल्ली सरकार ने इसे लेकर अभी कुछ नही बोला है, लेकिन विपक्ष लगातार हमलावर है। अब लगातार आ रही हैं ऐसी धमकियों से बच्चों के माता-पिता भी आक्रोशित हैं और वे काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। दिल्ली सरकार से सुरक्षा की गारंटी मांगी जा रही है।

एक बड़ी बात यह भी है कि अब तक जितनी भी धमकियां मिली हैं, वो सभी फर्जी साबित हुई हैं, पुलिस इस पर जांच करेगी आखिर किस नीयत के तहत ऐसी धमकियां सिर्फ स्कूल और कॉलेज को दी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- आज की ताजा खबर लेटेस्ट अपडेट