हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को किसी ने एंबियंस मॉल उड़ाने की धमकी दी है। ईमेल से मिली चेतावनी के बाद बम निरोधक दस्ता और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक पूरे मॉल की सघन तलाशी ली जा रही है। शहर का बड़ा और मशहूर शॉपिंग प्लेस होने की वजह से यहां काफी भीड़ भी रहती है। पुलिस के मुताबिक मॉल मैनेजमेंट को सुबह एक ईमेल मिला। इसको भेजने वाले ने दावा किया कि उसने इमारत में बम रखे हैं। उसने दो लोगों के नाम भी बताए।
चेतावनी मिलने के बाद दोनों मॉलों को पूरी तरह से खाली करा लिया गया
पुलिस का कहना है कि यह धमकी शायद दहशत फैलाने के उद्देश्य से दी गई थी। चेतावनी मिलने के बाद दोनों मॉलों को पूरी तरह से खाली करा लिया गया और पुलिस ने हर कोने की जांच की। हालांकि पुलिस को कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने धमकी देने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ईमेल से मिली चेतावनी में भेजने वाले ने लिखा- ‘कोई नहीं बच पाएगा’। इससे हड़कंप मच गया। मॉल के मैनेजमेंट ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और सबको सुरक्षित बाहर निकलने को कहा। आनन-फानन में पूरा माल खाली करा लिया गया।
हाल के दिनों में इस तरह की कई धमकी भरे काल आए हैं। हालांकि इन संदेशों में अधिकतर फर्जी रहते हैं और केवल परेशान करने और दहशत फैलाने के इरादे से भेजे जाते हैं। कई मामलों में पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है।
कुछ महीने पहले दिल्ली के कुछ स्कूलों और अस्पतालों में भी इस तरह बम से उड़ाने की धमकियां दी गई थीं। इनमें कई स्कूल बड़े और नामी थे, जिनमें बड़े घरों के बच्चे पढ़ाई करते थे। इसके बाद इन स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई थीं। हालांकि जांच पड़ताल में कहीं कुछ नहीं मिला। लेकिन धमकी की वजह से पुलिस प्रशासन की चुनौतियां बढ़ गई थीं और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका में सतर्कता बढ़ा दी थी।