राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और फिर हुए सीजफायर को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने संंसद परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर करवाया है, पूरी दुनिया जानती है। ये सच्चाई है, सच्चाई से छिपा नहीं जा सकता है।
राहुल गांधी से जब सीजफायर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पीएम क्या बोलेंगे कि ट्रंप ने करवाया है? बोल नहीं सकते हैं, लेकिन ये सच्चाई है। ट्रंप ने सीजफायर करवाया है, पूरी दुनिया जानती है। ये सच्चाई है, सच्चाई से छिपा नहीं जा सकता है।
उन्होंने संसद में चर्चा से जुड़े सवाल पर कहा, “ये सिर्फ सीजफायर की बात नहीं है, बहुत बड़े प्रॉब्लम्स हैं, जिन पर हम चर्चा करना चाहते हैं, डिफेंस के प्रॉब्लम्स हैं, डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़े प्रॉब्लम्स हैं, ऑपरेशन सिंदूर के प्रॉब्लम्स हैं, हालात अच्छे नहीं है। पूरा देश जानता है, जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं, वो भाग गए… प्रधानमंत्री एक बयान नहीं दे पा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “ट्रंंप ने 25 बार बोला है कि मैंने सीजफायर करवाया। ट्रंप कौन होता है सीजफायर करवाने वाला, उसका काम थोड़ी है, मगर प्रधानमंत्री ने एक बार जवाब नहीं दिया, सच्चाई है, छुप नहीं सकते…ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा तो होगी, सरकार ने यह माना है लेकिन पता नहीं कब करेंगे… उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के वापस आने पर करेंगे।”
राहुल गांंधी ने आगे कहा कि पीएम ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है तो जीत कैसे हो रही। डोनाल्ड ट्रंप ऑपरेशन सिंदूर रोकने के दावे कर रहे हैंं। उन्होंने यह भी दावा किया कि किसी भी देश ने भारत की विदेश नीति का समर्थन नहीं किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप बार – बार बोल रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी क्यों जवाब नहीं दे रहे हैं, हमें समझ नहीं आ रहा है। अभी भी आप डोनाल्ड ट्रंप की गुलामी करना चाहते हैं। देश बड़ा है, महत्वपूर्ण है इसीलिए हमने देश के हित में सरकार को सपोर्ट किया। अगर ट्रंप बार – बार हमारा अपमान करता है तो उसको उत्तर देना चाहिए, डट कर बोलना चाहिए, कहीं न कहीं कमजोरी है।