दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ” मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।”
प्रियंका गांधी ने भी जताया दुख
पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले पर कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी का भी बयान आ गया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ित परिवारों और पर्यटकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”
जम्मू-कश्मीर में CPI(M) मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा कि जो लोग इस शर्मनाक कृत्य में शामिल थे, वे हमारे मित्र नहीं हो सकते। पर्यटन पर निर्भर जम्मू-कश्मीर के लोग कहां जाएंगे? मेहमान के तौर पर यहां आने वालों पर हमला करना हमारी परंपरा का हिस्सा नहीं है। यह शर्मनाक है।
TMC ने क्या कहा?
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “इस घटना की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकि यह देश की सीमा और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मामला है। बीजेपी बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन बार-बार सीमा पर विफलता ही हाथ लगती है…यह हमला क्यों हुआ? इन हमलों के पीछे कौन था?…खुफिया तंत्र क्या कर रहा था?
पुलवामा के बाद सबसे घातक हमला
2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में यह सबसे घातक हमला है। इस संबंध में एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। कई केंद्रीय मंत्रियों ने आतंकी हमले की निंदा की है।
पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हमले को कायराना हरकत करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’