लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर को संसद में श्रद्धांजलि दी। जब वे श्रद्धांजलि देकर संसद से बाहर निकल रहे थे तब उनकी मुलाकात केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजूजू से मुलाकात हो गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसमें दोनों नेता हंसी-मजाक करते और हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू मजाकिया लहजे में राहुल गांधी से कहते हुए सुने जा सकते हैं, ‘थोड़ा डर गया मैं…।’ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ में इस दौरान कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और उदित राज भी मौजूद थे।

अंबेडकर ने पूरे देश को रास्ता दिखाया- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, अंबेडकर जी पूरे देश के आइकॉन हैं और उन्होंने पूरे देश को रास्ता दिखाया है। उन्होंने हमें संविधान दिया, तो इसलिए हम उनको याद करते हैं। जो उनके आइडिया हैं और संविधान की रक्षा करते हैं। हर भारतीय का संविधान खतरे में है। हम इसकी रक्षा करते हैं, नागरिक इसकी रक्षा करते हैं।”

ये भी पढ़ें: कांग्रेस बनाम थरूर फिर गरमाया मुद्दा

भीमराव अंबेडकर को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि आज देशभर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संसद भवन में बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने लिखा, “महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को याद करते हुए। उनका दूरदर्शी नेतृत्व और न्याय, समानता और संवैधानिकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमारी राष्ट्रीय यात्रा का मार्गदर्शन करती रहेगी। उन्होंने पीढ़ियों को मानवीय गरिमा बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। उनके आदर्श हमारे मार्ग को प्रकाशित करते रहें, क्योंकि हम एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं।”

70वें महापरिनिर्वाण दिवस का स्मरणोत्सव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, सांसदों और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें: ‘सरकार नहीं चाहती हम विदेशी गणमान्य लोगों से मिलें’, पुतिन की यात्रा को लेकर राहुल गांधी का बड़ा आरोप