देश के तीन बड़ी IT कंपनियों ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए है। यहां दो कंपनियों के नतीजों में उम्‍मीद से ज्‍यादा का फायदा देखतने को मिला है तो वहीं एक कंपनी में मुनाफा कम हुआ है। देश में लोगों को सबसे अधिक नौकरी देने के मामले में आईटी कंपनी TCS सबसे आगे रही है तो वहीं Infosys की आय में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है। हालाकि विप्रो कंपनी के मुनाफे में पहले से कमी आई है। दिसंबर के तिमाही महीने में तीनों कंपनियों ने 50,994 लोगों को नौकरियां दी है।

कंपनियों द्वारा कितनी दी गई नौकरियां?
IT कंपनियों में नौकरी देने की बात की जाए तो सबसे आगे टीसीएस कंपनी रही, जिसने तिमाही में 28 हजार 238 नई नौकरी लोगों को दी। इसमें से दो लाख महिलाएं शामिल हैं। वहीं इन्‍फोसिस ने 12,450 लोगों को नौकरी दी है। इसके अलावा सबसे कम में विप्रो ने 10,306 लोगों को नौकरी दी है। तीनों कंपनियों को मिलाकर कुल 51 हजार के लगभम में नौकरी दी गई है। जो यह दिखाता है कि इसके विस्तार का सीधा असर रोजगार पर पड़ा है।

18 हजार करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा
तीनों कंपनियों के मुनाफे की बात की जाए तो ये संयुक्‍त रूप से 18 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा मिला है। जिसमें सबसे अधिक 9,769 करोड़ रुपए का मुनाफा TCS कंपनी को हुआ है। जबकि इन्फोसिस का मुनाफा 5,809 करोड़ रुपये का हुआ है। हालाकि विप्रो का साल दर साल मुनाफा घटकर कम हुआ है। कंपनी का मुनाफा 8.67% घटकर 2419.8 करोड़ रुपये हो गया है जबकि राजस्‍व में 21% का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें: कोमाकी लेकर आ रहा नया e-Scooter व रेंजर बाइक, 72v40Ah की बैट्री और 250km की ड्राइविंग रेंज होगी खासियत

कंपनियों का कुल ऑर्डर करीब 80 हजार करोड़
कंपनियों की ओर से ऑर्डर की बात करें तो तीनों टॉप की कंपनियों द्वारा ऑर्डर करीब 80 हजार करोड़ रुपये का रहा है। इसमें से टीसीएस को सबसे अधिक 56,240 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। वहीं इन्‍फोसिस को 18,722 करोड़ और विप्रो को 4440 करोड़ के मिले हैं। यानी इस हिसाब से देखा जाए तो दिसंबर के इस तिमाही माह में अधिक बिजनेस किया गया है।