प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण होने के बाद मोहन भागवत ने कहा, “ध्वज एक प्रतीक है। इस ध्वज को इतना ऊंचा उठाने में बहुत समय लगा और हम सभी जानते हैं कि कितना समय लगा। अगर हम 500 साल अलग भी कर दें, तो भी इस मंदिर के निर्माण में 30 साल लगे।”
मोहन भागवत ने कहा, “आज हम सब के लिए एक सार्थकता का दिवस है। इतने लोगों ने सपना देखा, प्रयास किया और प्राण अर्पण किए। आज उनकी स्वर्गावस्था आत्मा तृप्त हुई होगी। आज वास्तव में अशोक जी, महंत रामचंद्र दास जी महाराज, डालमिया जी की आत्मा को शांति मिली होगी। आज मंदिर की शास्त्रीय प्रक्रिया पूर्ण हो गई।” उन्होंने कहा, “यह धर्म का ध्वज है, भगवा ध्वज जो बलिदान का प्रतीक है।”
राम मंदिर बन गया- मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख ने आगे कहा, “रथ चलाने के लिए सात सात घोड़े हैं, उन्हें नियंत्रण करने के लिए लगाम है। रस्सा नहीं, सारथी नहीं है, तो ऐसी गाड़ी नहीं चल सकती है। लेकिन रोज पूरब से पश्चिम जाना सूर्य भगवान करते हैं, क्योंकि कार्य की सिद्धि सत्व से होती है। हिंदू समाज ने साढ़े पांच सौ साल अपने सत्व को सिद्ध किया। राम मंदिर बन गया, रामलला आ गए।”
ये भी पढ़ें: ‘सदियों के घाव आज भर रहे हैं’- पीएम मोदी
सब के लिए खुशी बांटने वाला भारत वर्ष खड़ा करना है- मोहन भागवत
मोहन भागवत ने कहा, “छाया बांटने वाले भारत को खड़ा करने का काम शुरू हो गया है। हमें सभी विपरीत परिस्थितियों में भी काम करना है। सब के लिए खुशी बांटने वाला भारत वर्ष खड़ा करना है। यह विश्व की अपेक्षा है। हमारा कर्तव्य है कि रामलला का नाम लेकर इस काम की गति बढ़ाएं। जैसा सपना देखा था उन लोगों ने बिल्कुल वैसा, उससे भी अधिक और भव्य मंदिर बन गया है।
पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर में पूजा की
इससे पहले श्रीराम मंदिर परिसर में राम दरबार पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन-पूजन व आरती की। यहां पुजारियों ने तीनों को राम नामी गमछा ओढ़ाया व प्रसाद दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर रामलला का भी आशीर्वाद लिया। राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम से जुड़े बड़े अपडेट्स यहां पढ़ें…
