भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड बढ़ रही है। आए दिन कंपनियां एक के बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लेकर आ रही है। वहीं अगर आप भी एक ई स्कूटर्स लेने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको चार्जिंग और उसके बैट्री के बारे में विस्तार से जानना चाहिए। अगर आप स्कूटर को चार्ज करने की आदत बनाते हैं तो आपके लिए ई स्कूटर किफायती हो सकता है। यहां एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताया जा रहा है, जो कम समय में ही चार्ज हो जाता है और इसका प्रयोग आप घर से दफ्तर जाने में कर सकते हैं।
Batt:RE LO:EV
इलेक्ट्रिक वाहन के बाजार में यह एक किफायती दाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जा रहा है। यह तीन राइडिंग मोड्स के साथ आता है, जो इसकी रेंज बढ़ाने में सहायक है। अलग होने वाली लिथियम-आयन बैट्री दी गई है। यह 110cc पेट्रोल-संचालित स्कूटर की तरह ही है। इसमें स्पोर्टी और पेप्पी का अच्छा मिश्रण दिया गया है। इसमें हेडलैम्प एलईडी, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक पिलर बैकरेस्ट जैसी चीजें दी गई हैं, जो आपके लिए सहायक हो सकती है।
Batt:RE LO:EV के दाम व रेंज
एलओ: ईवी की ड्राइविंग की बात करें तो यह 60 किमी के साथ अती है। यह एक तेजी से चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो तीन घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। यह 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ चलती है। यह 48V 24Ah बैट्री क्षमता के साथ आता है। बीएलडीसी हब मोटर, फ्रंट ब्रेक – 220 मिमी डिस्क, रियर ब्रेक – 220 मिमी डिस्क दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैम्प, की रिमोट, रिवर्स मोड, अलार्म व यूएसबी चार्जर आता है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 65,900 रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती कीमत के साथ आता है।