Sharad Pawar News: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर खटपट देखने को मिल रही है। इस समय शरद पवार का एक बयान वायरल हो चुका है जहां वे कह रहे हैं कि पार्टी का एक धड़ा चाहता है कि फिर अजित पवार से हाथ मिला लिया जाए। इसके ऊपर हाल ही में क्योंकि दोनों ही नेताओं ने साथ में मंच भी साझा किया, कई तरह की अटकलें लगने लगीं। अब इन्हीं सियासी अटकलों पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है।

संजय राउत का शरद पवार पर तंज

संजय राउत कहते हैं कि हमे सब समझ आ रहा है कि क्या हो रहा है। जो लोग विपक्ष में दिख रहे थे अब उनके करीब जा रहे हैं जिन्होंने बीजेपी से हाथ मिलाया। वो तो पहले से ही साथ थे। अब जानकारी के लिए बता दें कि शरद पवार ने कुछ दिन पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर विस्तार से बात की थी। उनकी तरफ से भतीजे अजित पवार के साथ रिश्ते को लेकर भी सवाल-जवाब हुए थे।

साथ आ सकते हैं NCP के दोनों धड़े?

ऐसे ही एक सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा था कि हमारी पार्टी में इस समय दो राय चल रही हैं। एक राय कहती है कि हमे अजित पवार वाली एनसीपी के साथ चले जाना चाहिए। लेकिन दूसरी राय कहती है कि सीधे या दूसरे तरीकों से बीजेपी के साथ जाने से बचना चाहिए, इसके बजाय इंडिया गठबंधन में रहकर संगठन को मजबूत करना चाहिए।

बयानबाजी तेज, संकेत क्या है?

वैसे महाराष्ट्र एनसीपी (शरद पवार) के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने The Indian Express से कहा था कि अगर ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो पार्टी का कोर ग्रुप उस पर चर्चा करेगा। हालांकि तटकरे ने इसका संकेत दिया कि एनसीपी के दोनों धड़ों के साथ आने की संभावना कम है। उन्होंने कहा कि हम लोग महायुति के साथ बने रहेंगे। इन्हीं बयानबाजी की वजह से स्थिति स्पष्ट नहीं है, क्या शरद पवार महा विकास अघाड़ी के साथ बने रहेंगे या फिर महायुति के साथ जाने का मन बना लेंगे?