राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने अमेरिका के द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। RSS प्रमुख ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि दुनिया में कुछ लोगों को इस बात का डर है कि अगर भारत बड़ा होगा तो हमारी जगह कहां रहेगी, इसलिए टैरिफ लागू कर दो।

संघ प्रमुख ने कहा, “हमने तो कुछ नहीं किया जिसने किया था उसको पुचकार रहे हैं क्योंकि यह साथ रहेगा तो भारत पर थोड़ा दबाव बना सकते हैं।”

नागपुर में ब्रह्मकुमारी संप्रदाय के एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख ने कहा कि मैं और मेरा के चक्कर में यह सारी बातें हुई हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया को आज समाधान की जरूरत है।

भागवत ने कहा, “आप सात समंदर दूर हैं और कोई सीधा संबंध नहीं है लेकिन आपके मन में डर है।”

ट्रंप ने लगा दिया था 50% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के सामानों पर 50% टैरिफ लगा दिया है। अमेरिका ने इसके पीछे वजह बताई कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीद रहा है और इस वजह से रूस को जो पैसा मिलता है, उसका इस्तेमाल वह यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में कर रहा है।

भारत ने बार-बार अमेरिका के द्वारा लगाए गए टैरिफ को पूरी तरह गलत बताया है। भारत ने यह भी साफ किया है कि उसे दुनिया भर में जहां से अच्छी डील मिलेगी वह वहां से कच्चा तेल खरीदेगा।