भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेज है। इलेक्ट्रिक बाइक से लेकर स्कूटर व कार लोागों को काफी पसंद आ रहे हैं इसी कारण से लोगों के लिए कंपनियां नए फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ नए वाहनों की पेशकश कर रही हैं। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। बाजारों में अच्छे फीचर्स और अधिक रेंज के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आपको अधिक पैसे देने पड़ रहे हैं। ऐसे में आप अपने बजट के हिसाब से अच्छे स्कूटर का चयन नहीं कर पा रहे हैं तो यहां कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लिस्ट किया गया है।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में आपके चलने के हिसाब से रेंज देते हैं। इन स्कूटर्स के फीचर्स, कीमत व अन्य खासियत को देखते हुए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। साथ ही में आप अपने रेंज के हिसाब से पैसे का भी खर्च कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए अच्छा हो सकता है।
प्योर ईवी Epluto
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 74,999 रुपये की कीमत में आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की आन रोड रेंज 80 किलोमीटर है। इसकी बैटरी 1800 W का पॉवर जनरेट करती है। इसमें 3.4KW बैटरी दी गई है, जो 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इसी कंपनी की एक स्कूटर प्योर ईवी ETrance Neo है, जो 78,999 रुपये की कीमत में आता है। यह 90-120 km रेंज का दावा करती है। इसकी बैटरी क्षमता 60 V 2.5 KWh और अधिकतम चाल 60 kmph दिया जाता है। साथ ही मोटर पावर 1.5 KW nominal और 2.2 KW Peak पर जनरेट करता है।
ओकिनावा PraisePro
ओकिनावा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 79,845 रुपये की कीमत के साथ आता है। यह 88 km की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है। इसके अलावा इसमें बैटरी क्षमता 2.0 kWh और अधिकतम चाल 58 kmph है। इसके साथ ही 3 साल की बैटरी वारंटी दी जाती है।
हीरो इलेक्ट्रिक Dash
हीरो इलेक्टिक की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 50,000 रुपये से शुरू होती है और अधिकतम प्राइस 62,000 रुपये होती है। इसमें 60 km की रेंज का दावा किया जा रहा है, जो 48 V, 28 Ah की बैटरी क्षमता देती है, जिसे चार घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। इसकी अधिकतम 25 kmph है।
हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 74,240 रुपये की कीमत में आता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 108 km की रेंज देती है। साथ ही बैटरी पॉवर की बात करें तो इसमें बैटरी क्षमता 76 V, 26 Ah दिया गया है। इसकी अधिकतम चाल 42 kmph है। यह मोटर पावर 1200 W जनरेट करता है। इसकी बैटरी को पांच घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।