पंजाब की जालंधर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ में सेना के जवानों पर हुए हमले पर सवाल उठाए हैं। वायू सेना के काफिले पर हुए हमले को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि यह महज़ एक ‘स्टंटबाजी’ है। उन्होंने कहा,”जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं। ये पूर्व नियोजित हमले हैं। इसमें सच्चाई नहीं होती है।

चरणजीत सिंह चन्नी फिलहाल पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और अपने प्रचार में जुटे हुए हैं। वह जालंधर में एक प्रचार सभा में थे जब उन्होंने यह बयान दिया।

क्या बोले चन्नी?

पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आगे कहा कि पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर हुआ आतंकी हमला भाजपा का चुनाव स्टंट था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “ये सभी स्टंट हैं, आतंकवादी हमले नहीं। ये और कुछ नहीं बल्कि बीजेपी का चुनाव पूर्व स्टंट है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बीजेपी लोगों के जीवन और शरीर के साथ खेल रही है।”

भाजपा पर चुनावों को प्रभावित करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए चन्नी ने आरोप लगाया कि इस तरह के हमले पूर्व नियोजित हैं और भाजपा की चुनावी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए इन्हें अंजाम दिया गया है। चन्नी ने कहा, “जब भी चुनाव आते हैं, ऐसे स्टंट किए जाते हैं। पिछले आम चुनाव के दौरान भी इसी तरह के हमले हुए थे।”

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार शाम आतंकवादियों द्वारा उनके काफिले पर की गई गोलीबारी में एक भारतीय वायुसेना कर्मी की मौत हो गई थी जबकि चार घायल हो गए थे। यह हमला सुरनकोट के सनाई गांव में हुआ था। अधिकारियों ने कहा कि हमले में घायल हुए चार जवानों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी तीन की हालत स्थिर है। मले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी एवं घेराबंदी अभियान फिलहाल जारी है।