भारत में आधार का इस्तेमाल पहचान पत्र (Aadhar Card) के रूप में सबसे अधिक किया जाता है। इसके साथ ही किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर आपको कोई भी ऐसा काम, जिसमें दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है तो आधार कार्ड (Aadhar Card Update) का उपयोग किया जा सकता है। ऐसे में अगर कोई गलती आपके इस दस्तावेज में हो जाती है या फिर आप कोई जानकारी अपडेट कराना चाहते हैं तो दो माध्यमों से आप इसमें बदलाव कर सकते हैं।
एक माध्यम से आप आधार सेंटर जाकर बदलाव कर सकते हैं तो दूसरे माध्यम से आप घर बैठे ही ऑनलाइन सुधार (Aadhar Card Update Online)करा सकते हैं। इसमें मोबाइल नंबर चेंज, पता बदलना, नाम में सुधार जैसी प्रमुख (Aadhar Card Update in Name, DOB and Mobile Number) जानकारियां शमिल है। आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI Aadhar Card) लोगों को यह बदलाव करने की अनुमति देती है। अगर आप भी इसके लिए आधार सेंटर नहीं जाना चाहते हैं तो जान लीजिए कौन सी चीजें आप अपने दस्तावेज में घर बैठे सुधार कर सकते हैं।
ऑनलाइन अपडेट के लिए कौन सी चीजों की पड़ती है जरुरत
अगर आप अपने आधार कार्ड में बदलाव करना चाहते हैं या फिर उसे बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरुरी है, जो वर्तमान समय में आपके पास हो। ऐसा इसलिए क्योंकि आधार को अपडेट करने के बाद ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही आएगा। इसके अलावा आपके पास उस अपडेट से संबंधित दस्तावेज होना चाहिए।
क्या- क्या चीजें कर सकते हैं अपडेट
आधार कार्ड में अपडेट करने के लिए आपको नाम, पता, जन्म तिथि/आयु, लिंग, मोबाइल नम्बर, ई-मेल पता, संबंध स्थिति और जानकारी साझा करने की सहमति आदि चीजें अपडेट की जाती हैं। इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड में लगी फोटो को भी आसानी से बदल सकते हैं। हालाकि इन सभी बदलाव के लिए यूआईडीएआई कुछ चार्ज वसूलता है, यह चार्ज 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ एक एसएमएस से Aadhar Card की इन सुविधाओं का उठा सकते हैं लाभ, जानें
कैसे कर सकते हैं अपडेट
- अगर आप आधार डाटा को ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं तो आपको Aadhaar Self Service Update Portal पर जाना होगा।
- यहां आपको आपको Proceed to Update Aadhaar का विकल्प दिखाई देगा। यहां आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी डालकर लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देगा, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं, उसका चयन करके आप चेंज कर सकते हैं।
- नाम में आप सिर्फ हल्का बहुत ही सुधार कर सकते हैं और इसके लिए आपको संबंधित डॉक्यूमेंट लगाना होगा, जेंडर के लिए किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं, डेट ऑफ बर्थ के लिए दस्तावेज की जरूरत और एड्रेस अपडेट के लिए भी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।
- सभी जानकारियां भरने और सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको URN नंबर मिलेगा।
- इस नंबर की मदद से आप डाटा अपडेट की जानकारियों के स्टेटस की जांच कर सकेंगे।