Union Minister Ramdas Athawale: केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रामदास अठावले ने वर्तमान राजनीति और राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। रामदास अठावले ने कहा कि मुझे लगता है कि आज-कल की राजनीति एकदम उल्टी हो गई है। राजनीति में नीति नैतिकता नजर नहीं आ रही है।
रामदास अठावले ने कहा कि एक-दूसरे पर आरोप लगाने में बहुत ही ज्यादा वक्त बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार और महाराष्ट्र में भी बहुत ज्यादा उल्टी-सीधी बातें होती रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लेकिन कुछ सालों पहले ऐसा नहीं था। राजनीतिक विवाद होते हैं, लेकिन व्यक्तिगत विवाद कभी सामने नहीं आते थे।
राहुल गांधी को लेकर रामदास अठावले ने कहा कि वो आरोप लगाने में एक्सपर्ट बन गए हैं। वो जो भी आरोप लगाते हैं उसका उनकी पार्टी (कांग्रेस) को बिल्कुल फायदा नहीं है। इस देश को भी मजबूत बनाने में उसका बिल्कुल फायदा नहीं है।
रामदास अठावले ने कहा कि अगर राहुल गांधी सही बोलेंगे, सही दिशा में आगे बढ़ेंगे, नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी सही जिम्मेदारी निभाएंगे तो आगे चलकर अच्छे नेता हो सकते हैं। लेकिन जहां तक मेरा अनुभव है। उसके मुताबिक,राहुल गांधी हमेशा से झूठ बोल रहे हैं और आरोप बहुत ज्यादा लगा रहे हैं।
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का भविष्य नहीं- रामदास अठावले
अठावले ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी पर आरोप लगा रहे हो, उनकी माता जी का अपमान करने वालों पर भी कोई एक्शन नहीं हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी को बिल्कुल फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का भविष्य नहीं है।
‘मराठावाड़ा में अन्नदाता मुसीबत में हैं, उनकी मदद करेंं’
वहीं, रामदास अठावले ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी नेता मराठवाड़ा में जाकर हालात का आकलन कर रहे हैं और अपनी-अपनी तरफ से मदद की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने शुरू की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, बोले- बहन-बेटियां अब आत्मनिर्भर होंगी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अफ़सोस होता है कि जहाँ राज्य और केंद्र की सरकारें अपनी ओर से हर संभव मदद कर रही हैं, कलाकार मराठी हो या हिंदी , कॉर्पोरेट जगत के लोगों, व्यापारियों और अन्य क्षेत्रों के जिम्मेदार नागरिकों की मदद उतनी दिखाई नहीं दी है, जितनी उम्मीद थी। अठावले ने कहा कि हम सभी ने कभी न कभी इसी धरती से, इसी माटी से उगे हुए अन्न को खाया है। आज वही अन्नदाता मुसीबत में है।
अठावले ने कहा कि यह समय है कि हम सब मिलकर आगे आएँ। सिर्फ राजनीति से जुड़े लोग ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र के लोग चाहे कला हो, व्यापार हो या उद्योग सबको अपने अपन हिस्से की मदद देनी चाहिए। अगर हम सब साथ खड़े होंगे, तो हमारे अन्नदाता को इस संकट से उबरने में बहुत मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में एक ऐसी नयी सरकार बने जो राज्य के ‘सोनार बांग्ला’ गौरव को बहाल करे: अमित शाह