दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट से राहत की खबर है लेकिन संक्रमण की वजह से मौत का आंकड़ा अभी कम नहीं हो रहा है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण 86 मौत दर्ज की गई है और 4006 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण की दर 7 फीसद से भी गिरकर 6.85 तक आ गई है। मंगलवार को कोरोना से ठीक होकर 5036 मरीज अपने घर लौटे हैं।
दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण की 6346521 जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 30297 आरटीपीसीआर व 28159 एंटीजन जांच की गई है। अभी भी दिल्ली में 31769 सक्रिय मामले हैं और 19400 मरीजों का इलाज घर में एकांतवास में किया जा रहा है। इस समय दिल्ली में 5669 सील क्षेत्र हैं। इस समय अस्पताल में 7777, कोविड केयर सेंटर में 457 और कोविड हेल्थ सेंटर में 129 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
कोरोना से अब तक 574380 मरीज संक्रमित हुए हैं और इन मरीजों में से 9260 मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी है। इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 533351 है। दिल्ली में ओवर आॅल संक्रमण की दर 9.05 फीसद और मृत्युदर 1.61 फीसद है।
श्मशान के आंकड़े खोल रहे हैं दिल्ली सरकार की पोल : कांग्रेस
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत के बढ़ते आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि सरकारी आंकड़ों की पोल दिल्ली की श्मशान भूमियों से सामने आ रहे मौत के आंकड़े खोल रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मांगा है।
प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार आंकड़े छुपाकर सरकार लीपापोती में लगी है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन 380 शव के अंतिम संस्कार की क्षमता है और स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार औसतन 100 कोरोना मरीजों की मृत्यु के आंकडेÞ बताए जा रहे हैं। सच्चाई में श्मशान घाट मृतकों से भरे पड़े हैं और रातभर चिताऐं जल रही हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा 23 नवंबर तक 10,318 शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया परंतु दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 8512 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों में विरोधाभास दिल्ली सरकार की मंशा को साफ जाहिर करता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार आंकड़े छुपाकर लीपापोती में लगी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन 380 शव के अंतिम संस्कार की क्षमता है लेकिन स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार औसतन 100 कोरोना मरीजों की मौत बताई जा रही है।