टिकटॉक स्टार और हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट के हिसार स्थित घर में चोरी हो गयी। चोरों ने उनके घर से नकदी, लाखों रूपये के जेवरात और एक लाइसेंसी रिवाल्वर उड़ा लिया। सोनाली ने चोरी की घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी है। अपने घर में हुई चोरी की घटना पर भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने कहा कि जब नेताओं के घर ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम लोग क्या करेंगे।

बीते 9 फ़रवरी को सोनाली फोगाट अपने हिसार स्थित घर को बंद करके चंडीगढ़ गयी थी। जब वह 15 फ़रवरी को चंडीगढ़ से वापस आई तो उसके घर के ताले टूटे हुए मिले। इसके बाद सोनाली ने देखा कि उसके आलमारी में रखे सभी कीमती समान, नकदी और एक लाइसेंसी रिवाल्वर गायब है। सोनाली ने इसकी शिकायत हिसार के एचटीएम थाने में कर दी है। 

पुलिस सोनाली के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इसके अलावा एक एक्सपर्ट की टीम भी जाँच के लिए बुलाई गयी है। साथ ही पुलिस इस मामले में सोनाली के पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस के सामने दर्ज करायी गयी शिकायत में सोनाली ने कहा कि उसके रिवाल्वर में 8 गोलियां भी मौजूद थी और चोरों ने घर में मौजूद एक डीवीआर को भी चोरी कर लिया है।

सोनाली फोगाट ने अपने घर में हुई चोरी की वारदात पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। सोनाली फोगाट ने कहा कि जब नेताओं के घर सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम लोग क्या करेंगे। सोनाली ने कहा कि अभी हाल ही में कुछ दिन पहले इस मोहल्ले में चोरी की एक और घटना हुई थी। पुलिस उस मामले में भी कुछ नहीं कर पायी। पुलिस को चाहिए कि वह अपनी जिम्मेदारी समझे।

मूलतः हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली सोनाली की शादी संजय फोगाट से हुई थी। साल 2016 में संजय की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हो गयी थी। सोनाली अभी अपनी एक बेटी के साथ रहती है। टिकटॉक स्टार रहीं सोनाली ने केंद्र सरकार के द्वारा टिकटॉक बैन किए जाने पर बीजेपी का समर्थन किया था।