The Ramnath Goenka Lecture, PM Modi Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे रामनाथ गोयनका व्याख्यान (Sixth Ramnath Goenka Lecture) दे रहे हैं। रामनाथ गोयनका व्याख्यान में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं ने अच्छी संख्या में मतदान किया और यह लोकतंत्र की बड़ी जीत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक अस्थिरता के बावजूद हमारी जीडीपी करीब 7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।भारत न केवल एक उभरता हुआ बाजार है, बल्कि एक उभरता हुआ मॉडल भी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रामनाथ गोयनका हमेशा सत्य के साथ खड़े रहे। यह व्याख्यान, एक्सप्रेस ग्रुप के संस्थापक रामनाथ गोयनका के नाम पर स्थापित है और ऐसे वक्ताओं को आमंत्रित करता है जिन्होंने बदलाव को दिशा दी है। इस मौके पर एक्सप्रेस ग्रुप के चेयरमैन विवेक गोयनका ने कहा कि यह व्याख्यान कोई समारोह नहीं, बल्कि सच बोलने, जवाबदेही और विचारों की ताकत के मूल्यों के प्रति एक प्रतिबद्धता है।
विवेक गोयनका ने कहा, “यह वह समय है जब दुनिया में शक्ति संतुलन बदल रहा है, जब देश अपनी भूमिका और उद्देश्य को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं, और जब अनिश्चितता और अस्थिरता हमारे समय के सबसे महत्वपूर्ण शब्द बन चुके हैं। ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सर्वोच्च निर्वाचित पद का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री को सुनना और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।”
PM Modi LIVE AT The Ramnath Goenka Lecture: जीडीपी करीब 7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "वैश्विक अस्थिरता के बावजूद हमारी जीडीपी करीब 7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।भारत न केवल एक उभरता हुआ बाजार है, बल्कि एक उभरता हुआ मॉडल भी है।"
PM Modi LIVE AT The Ramnath Goenka Lecture: भारत में लगभग 94 करोड़ लोग अब सामाजिक सुरक्षा के दायरे में- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "भारत में लगभग 94 करोड़ लोग अब सामाजिक सुरक्षा के दायरे में हैं। एक दशक पहले, यह संख्या केवल 25 करोड़ थी, जिसका अर्थ है कि उस समय केवल 25 करोड़ लोग ही सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होते थे। आज, यह आँकड़ा बढ़कर 94 करोड़ हो गया है, जो सामाजिक कल्याण कवरेज के उल्लेखनीय विस्तार और सामाजिक न्याय के क्रियान्वयन का एक सच्चा उदाहरण है।"
PM Modi LIVE AT The Ramnath Goenka Lecture: हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी खून से भी भाजपा की जड़ों की सींचा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "भाजपा के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने पसीने से भाजपा की जड़ों को सींचा है और आज भी सींच रहे हैं। और इतना ही नहीं, करेल, बंगाल, जम्मू-कश्मीर... ऐसे कुछ राज्यों में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी खून से भी भाजपा की जड़ों की सींचा है। जिस पार्टी के पास ऐसे समर्पित कार्यकर्ता हों, उनके लिए सिर्फ चुनाव जीतना ध्येय नहीं होता है, बल्कि वो जनता के दिल जीतने के लिए वे सेवा भाव से निरंतर काम करते हैं।"
Ramnath Goenka Lecture LIVE: देश के विकास के लिए बहुत जरूर होता है कि विकास का लाभ सभी तक पहुंचे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "देश के विकास के लिए बहुत जरूर होता है कि विकास का लाभ सभी तक पहुंचे। दलित, पीड़ित, शोषित... सभी तक। जब सभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचता है तो सामाजिक न्याय सुनिश्चित होता है। लेकिन हमने देखा है कि बीते दशकों में कैसे सामाजिक न्याय के नाम पर कुछ दलों, कुछ परिवारों ने अपना ही स्वार्थ सिद्ध किया है। मुझे आज संतोष है कि देश सामाजिक न्याय को सच्चाई में बदलते देख रहा है।"
Ramnath Goenka Lecture LIVE: भारत सिर्फ एक Emerging Market ही नहीं है, भारत सिर्फ़ एक भारत एक Emerging Model- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "आज इंडियन एक्सप्रेस के मंच से मैं कह सकता हूं भारत सिर्फ एक Emerging Market ही नहीं है, भारत सिर्फ़ एक भारत एक Emerging Model भी है। आज दुनिया Indian Growth Model को Model of Hope मान रही है।
बिहार के इतिहास का सबसे अधिक वोटर टर्नआउट रहा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "अभी 14 नवंबर को जो नतीजे आए हैं, वो आपको याद ही होंगे। इन ऐतिहासिक नतीजों के साथ एक और बात बहुत अहम रही है। कोई भी लोकतंत्र में लोगों की बढ़ती भागीदारी को नजरअंदाज नहीं कर सकता। इस बार बिहार के इतिहास का सबसे अधिक वोटर टर्नआउट रहा है। महिलाओं का टर्नआउट पुरुषों से लगभग 9 प्रतिशत अधिक रहा है। ये भी लोकतंत्र की विजय है।"
Ramnath Goenka Lecture LIVE: इंडियन एक्सप्रेस ग्रूप सिर्फ एक अखबार नहीं, बल्कि एक मिशन- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "आज हम सब एक ऐसी विभूति के सम्मान में यहां आए हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र में पत्रकारिता, अभिव्यक्ति और जन-आंदोलन की शक्ति को नई ऊंचाई दी है। रामनाथ जी ने एक विजनरी के रूप में, एक Institutional build-up के रूप में, नेशनलिस्ट के रूप में, और एक मीडिया लीडर के रूप में इंडियन एक्सप्रेस ग्रूप को सिर्फ एक अखबार नहीं, बल्कि एक मिशन के रूप में भारत के लोगों के बीच स्थापित किया।"
Ramnath Goenka Lecture LIVE: भारत प्रगति के लिए आतुर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "रामनाथ जी को अक्सर एक अधीर व्यक्ति के रूप में वर्णित किया जाता था, नकारात्मक अर्थ में नहीं, बल्कि सकारात्मक अर्थ में। उनकी अधीरता परिवर्तन की प्रेरणा देती थी, ठहरे हुए पानी में भी गति लाती थी। इसी तरह, आज का भारत भी इसी रचनात्मक अधीरता का प्रतीक है। भारत प्रगति के लिए आतुर है, विकास के लिए बेचैन है, और आत्मनिर्भर बनने के लिए दृढ़ है।"
Ramnath Goenka Lecture LIVE: दैनिक साहसपूर्ण कार्यों से लोकतंत्र जीवित रहता है- विवेक गोयनका
एक्सप्रेस समूह के अध्यक्ष विवेक गोयनका ने कहा, "दैनिक साहसपूर्ण कार्यों से लोकतंत्र जीवित रहता है। 75वें वर्ष में, हमें याद दिलाया जा रहा है कि लोकतंत्र उन नेताओं के दैनिक साहसपूर्ण कार्यों से जीवित रहता है जो सुनते हैं, पत्रकार जो दृढ़ रहते हैं और पाठक जो परवाह करते हैं।"
PM Modi LIVE AT The Ramnath Goenka Lecture: रामनाथ गोयनका सार्वजनिक जीवन में साहस और सत्यनिष्ठा के प्रतीक थे- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठा रामनाथ गोयनका व्याख्यान देंगे और X पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें इस व्याख्यान को हमारे राष्ट्रीय विमर्श को आकार देने वाले विचारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनते देखकर खुशी हो रही है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, "आज शाम लगभग 8:15 बजे मैं दिल्ली में छठा रामनाथ गोयनका व्याख्यान दूंगा। यह मंच भारत के सबसे सम्मानित मीडिया अग्रदूतों में से एक के जीवन और कार्यों का जश्न मनाता है। श्री रामनाथ गोयनका जी सार्वजनिक जीवन में साहस और सत्यनिष्ठा के प्रतीक थे। मुझे इस व्याख्यान को हमारे राष्ट्रीय विमर्श को आकार देने वाले विचारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनते देखकर खुशी हो रही है।"
PM Modi LIVE AT The Ramnath Goenka Lecture: विवेक गोयनका ने क्या कहा?
एक्सप्रेस ग्रुप के चेयरमैन विवेक गोयनका ने कहा कि यह व्याख्यान कोई समारोह नहीं, बल्कि सच बोलने, जवाबदेही और विचारों की ताकत के मूल्यों के प्रति एक प्रतिबद्धता है।
PM Modi LIVE AT The Ramnath Goenka Lecture: प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में देंगे छठा रामनाथ गोयनका व्याख्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रात 8 बजे छठा रामनाथ गोयनका व्याख्यान देंगे। यह व्याख्यान, एक्सप्रेस ग्रुप के संस्थापक रामनाथ गोयनका के नाम पर स्थापित है और ऐसे वक्ताओं को आमंत्रित करता है जिन्होंने बदलाव को दिशा दी है।
