निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में जो भी (Reforms) सुधार कार्यक्रम चलाए गए वो सही नहीं थे। इसी वजह से उनका सही परिणाम देश को नहीं मिल सका। लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम रहते पिछले नौ सालों में जो कुछ हुआ वो स्थिर परिणाम देने वाला है। उनका कहना था कि ये सारे सुधार पीएम की सकारात्मक सोच का परिणाम हैं। इसी वजह से देश प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है।
B-20 की बैठक में उन्होंने ये बात कही। ध्यान रहे कि G-20 देशों की बिजनेस मीटिंग को B-20 का नाम दिया गया है। इसका गठन 2010 में किया गया था। G-20 बैठक अगले माह भारत में होनी है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी शिरकत करने जा रहे हैं। तीन दिवसीय मीटिंग में सीतारमण ने अपनी सरकार के कामों का उल्लेख कर पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला।
2023-24 की पहली तिमाही की रिपोर्ट होगी बेहतरीन- बोलीं वित्त मंत्री
सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार देश हित को लेकर किस कदर संजीदा है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कोविड के दौरान भी उनकी सरकार ने Reforms से किनारा नहीं किया। कितनी भी मुश्किलें आईं लेकिन सरकार ने देश के लोगों का हित सर्वोपरि रखा। उनका कहना था कि हम सबसे तेजी के सााथ बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। लोग इसे लेकर अपनी तरह से कयास लगा रहे हैं। लेकिन सभी का मानना है कि आंकड़े बेहतरीन रहने वाले हैं, क्योंकि हमारा घरेलू निवेश उत्साहजनक है।
कोरोना का जिक्र कर उन्होंने कहा कि भारत सरकार की प्राथमिकता में इस समय हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर है। उनका कहना था कि वैश्विक स्तर पर भी हेल्थ को गंभीरता से लेने की जरूरत है। क्योंकि कोरोना के समय में दुनिया के दिग्गज देशों की भी व्यवस्था चरमरा गई थी। उन्होंने बताया कि महंगाई को काबू करने के लिए और सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी के लिए सरकार सही दिशा में कदम उठा रही है।