कश्मीर की घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन का मुद्दा एक बार फिर से देश में छिड़ गया है। बता दें कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स के रिलीज होने के बाद यह मुद्दा सुर्खियों में है। वहीं इस मुद्दे को लेकर एक निजी न्यूज चैनल पर हो रही बहस में फिल्म निर्देशक अशोक पंडित कांग्रेस का पक्ष रख रहे सलमान निजामी पर जमकर बरसे।

अशोक पंडित ने कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करते हुए कांग्रेस पर कई आरोप लगाये। जिसपर सलमान निजामी ने कहा, “जाओ शरणार्थियों के पास, और देखो वहां क्या हालात है। आप कांग्रेस पर इल्जाम लगा रहे हैं, लेकिन सच यह है कि कांग्रेस ने उन सभी को छत देने का काम किया। हर परिवार को 13 हजार रुपये हर महीने मिल रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें पैकेज और फ्लैट दिया। उन्हें नौकरियां देने का काम किया लेकिन भाजपा ने क्या किया?”

इस पर अशोक पंडित ने एंकर से कहा कि इनको आप चुप कराइए, नहीं तो अगर एक कश्मीरी पंडित अपना रूप दिखाएगा तो इनको भारी पड़ जाएगा। ये लोग एक्सपोज होने से डर रहे हैं। इन लोगों ने आतंकवादियों को कश्मीर में पाला-पोसा। इन्होंने कश्मीरी पंडितों को हिंदुस्तान का मुखबिर बताकर मारा गया।

सलमान बोले- आजतक पर हुए इस डिबेट में सलमान निजामी ने कहा कि 1990 में जब चार खूंखार आतंकवादियों को मुफ़्ती सईद के बेटी के बदले रिहा किया गया तो उसके बाद कश्मीर में सेलिब्रेशन हुआ था। कट्टरपंथियों को लगा कि ये उनकी जीत है। उन्हें जो भी मिला, कश्मीरी पंडित, सरकारी अधिकारी, सिख या जो भी हिंदुस्तान के साथ जुड़ा था, उन्हें मारना शुरू किया।

केजरीवाल ने टैक्स फ्री करने पर दिया बयान: बता दें कि द कश्मीर फाइल्स जहां बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है वहीं इस फिल्म को लेकर कश्मीरी पंडितों का मुद्दा देश में फिर से गरमाया हुआ है। भाजपा और कांग्रेस इसको लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर कहा कि इसे यूट्यूब पर रिलीज कर देना चाहिए।

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा, “बीजेपी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है, अरे आप यूट्यूब पर अपलोड कर दीजिए। ये फिल्म सबके लिए फ्री हो जाएगी और सब इसे देख सकते हैं।”