फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। पहले इस मामले पर कांग्रेस को घेरनेवाली बीजेपी, अब आप को निशाने पर ले रखी है। एक टीवी डिबेट में जब इस मामले पर आप और बीजेपी के प्रवक्ता आमने-सामने हुए तो जमकर वार-पलटवार हुआ।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आप पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी अपने नेताओं को बम रखने के लिए नहीं कहती है। वहीं संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के पूर्वज अंग्रेजों की मुखबरी करते थे।

आजतक पर चल रहे इस डिबेट में जब एंकर अंजना ओम कश्यप ने कश्मीरी पंडितों को लेकर आप के बयान पर संबित पात्रा से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म को ही अरविंद केजरीवाल ने झूठा बता दिया है। उन्होंने कहा कि जोर-जोर से चिल्लाने से सच बदल नहीं जाता है। इसी दौरान संबित पात्रा ने आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की याद दिलाते हुए संजय सिंह को घेर लिया।

पात्रा ने कहा- “इन्होंने कहा आप निर्लज्ज हैं, आपको शर्म नहीं आती है, मूवी के पोस्टर लगाते हैं… कम से कम हम एक असलियत से भरी, दर्द से भरी फिल्म के बारे में बात करते हैं, हम अपने पार्षद-विधायकों को ताहिर हुसैन की तरह ये तो नहीं कहते ना कि तुम अपने छतों के ऊपर बम रखो और हिन्दूओं के ऊपर बम फेंकना, क्या ये हकीकत नहीं है। संजय सिंह जी खुद ताहिर हुसैन का बचाव कर रहे थे।”

इस सवाल का जब जवाब देना संजय सिंह ने शुरू किया तो वो भाजपा को कई मुद्दों पर लपेट लिए। संबित पात्रा को चैलेंज भी कर दिया। आप नेता ने कहा- “इनको आज कहा गया है कि सच बोलना ही नहीं पूरे प्रोग्राम में झूठ बोलना। इनसे कहिए कि ताहिर हुसैन के बचाव वाला मेरा बयान दिखाएं। खुलेआम झूठ बोलते हो। जवाब नहीं दिया कि आईएसआई को क्यों बुलाया? अफजल गुरु को शहीद मानने वाली पीडीपी के साथ सरकार बनाई आपने, अंग्रेजों के मुखबरी के काम करते थे आपके पूर्वज, पता कर लीजिएगा आजादी के आंदोलन में क्या योगदान रहा है आपका देश के लिए।”