दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद अब उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी फिल्म ‘दि कश्मीर फाइल्स’ को यूट्यूब और दूरदर्शन पर फ्री में दिखाए जाने की मांग की है। आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल देते हुए फिल्म को दूरदर्शन और यूट्यूब पर फ्री में दिखाने की मांग की। वहीं, एक टीवी चैनल के रिपोर्टर से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि सभी सांसदों को अपनी सांसद निधि के 5 करोड़ रु कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए देनी चाहिए। सिंह ने कहा कि यह प्रस्ताव उन्होंने सदन में रखा है, उस दिन से भाजपाई भाग रहे हैं।

न्यूज24 के रिपोर्टर से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने कहा, “इस पर भाजपा के लोग जवाब नहीं दे रहे हैं। क्या कश्मीरी पंडितों के दर्द के नाम पर केवल करोड़ों रु की कमाई करनी है और काम कुछ नहीं करना है।”

संजय सिंह ने कहा, “कश्मीरी पंडितों के टीचर्स को स्थाई करने का काम केजरीवाल सरकार ने किया, 1993 से 1998 में भाजपा ने कुछ नहीं किया, 1998 से 2013.. कांग्रेस ने 15 सालों तक कुछ नहीं किया, कश्मीरी पंडितों के हित में काम केजरीवाल सरकार ने किया लेकिन हम इसका प्रचार नहीं करते हैं। ये लोग ड्रामे कर रहे हैं, उनके लिए काम नहीं कर रहे हैं।”

संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों की चिंता होती तो पीएम मोदी उनके पुनर्वास के लिए 7-8 सालों में कुछ तो करते। संजय सिंह ने सवाल किया कि कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया है सरकार ने, ये तो बताएं।

दिल्ली विधानसभा में कुछ दिनों पहले, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘दि कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बयान दिया था, जिस पर सियासत गरमा गई थी। बीजेपी की फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर अरविंद केजरीवाल ने ‘दि कश्मीर फाइल्स’ को यूट्यूब पर डालने की सलाह दे डाली थी। केजरीवाल के इस बयान का भाजपा जोरदार विरोध कर रही है।