कांग्रेस ने बीजेपी की केंद्र और गुजरात सरकार पर अक्षमता का आरोप लगाकर तीखे आरोप जड़े हैं। पार्टी का कहना है कि चीन के एक नागरिक ने गुजरात में नौ दिनों के भीतर 1200 भारतीय नागरिकों से 1400 करोड़ रुपये की लूट की। लेकिन ना तो ईडी कहीं दिख रही है और ना ही सीबीआई। कांग्रेस ने मांग की कि सरकार को श्वेत पत्र के जरिये इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। आखिर ठगी तो आम लोगों से ही हुई है।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी पूछा कि चीन के घोटालेबाजों के खिलाफ ईडी, सीबीआई और एसएफआईओ का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि एक चीनी व्यक्ति ने गुजरात में ठगी की और देश से भाग गया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह उसे रोक नहीं सके।
कांग्रेस नेता ने कहा- वू उयानबे नामक एक चीनी तकनीकी विशेषज्ञ 2020-22 में भारत में रहा। उसने एक नकली फुटबॉल सट्टेबाजी ऐप बनाया। भारत से भागने से पहले गुजरात के आम लोगों से करोड़ों ठग लिए। खेड़ा का कहना है कि कुछ खबरों से यह भी पता चलता है कि इस ऐप का उत्तर प्रदेश में खुद पुलिस ने प्रचार किया था।
खेड़ा बोले- डबल इंजन सरकार ने पीड़ितों के प्रति दिखाई दुखद डबल उदासीनता
कांग्रेस नेता का कहना है कि ज्यादातर पीड़ित गुजरात के बनासकांठा और पाटन और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से हैं। उन्होंने कहा कि ऐप से जुड़े घोटाले पर श्वेत पत्र लाना चाहिए। खेड़ा ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती गुजरात सट्टेबाजी घोटालों और पोंजी योजनाओं का केंद्र बन रही है। लेकिन डबल इंजन सरकार ने पीड़ितों के प्रति दुखद डबल उदासीनता प्रदर्शित की है।
उनका कहना है कि स्कैम का पता चलते ही सरकार को ईडी, सीबीआई और एसएफआईओ को काम पर लगाना चाहिए था। लेकिन डबल इंजन से विकास का दावा करने वाली सरकार आंख बंद किए बैठी है। वो सब कुछ जानती है पर जाहिर नहीं करना चाहती है।