दिल दहला देने वाले ठाणे सामूहिक हत्याकांड की जांच में खुलासा हुआ है कि हसनैन अनवर वरेकर पर 68 लाख रुपए का कर्ज था और इसमें बची पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार अपनी बहन का यौन शोषण करता था। ठाणे के ज्वाइंट कमिश्नर अशोक दुमब्रे ने कहा कि हमें पता लगा है कि उस पर 68 लाख रुपए का कर्ज था। साथ ही बच गई सुबिया का कहना है कि वरेकर ने मानसिक रूप से बीमार अपनी 30 साल की बहन का यौन शोषण किया था। पूरे परिवार को इस बारे में पता था। हो सकता है कि इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया हो।
Read More: ठाणे: गला रेत कर अपने ही परिवार के 14 लोगों की जान ली
वरेकर ने अपने उन तीन रिश्तेदारों को भी खाने पर बुलाया था, जिन्होंने उसे 15-15 लाख रुपए दिए थे। लेकिन तीनों ही खाने पर नहीं पहुंच जाए। पुलिस के मुताबिक वह उन सबकों मारना चाहता था, जो उसके उधार मांगता था। साथ ही जांच में सामने आया है कि वह अकसर अपनी बहन की मानसिक बीमारी की दवाएं लेता था। उसकी मां उसे इसके लिए मना करता था लेकिन वह मानता नहीं था।
सुबिया ने शुक्रवार ओर शनिवार को पुलिस के सामने अपने आठ पेज का बयान दर्ज कराया है। सुबिया ने पुलिस को बताया कि 6 जनवरी को उसकी बहन ने उसे बताया कि वरेकर उसका यौन शोषण करता है। जिसके बाद सुबिया की मां को इस बारे में बताया गया। उसके बाद से मां ने कभी भी मानसिक रूप से कभी अकेला नहीं छोड़ा और उसे अपने पास ही सुलाती थी।
35 साल के हसनैन अनवर वरेकर ने नींद की गोलियां खिलाने के बाद अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों समेत अपने ही परिवार के 14 सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी थी और बाद में खुदकुशी कर ली। मरनेवालों में सात बच्चे, छह महिलाएं और आरोपी के पिता समेत कथित तौर पर हत्या करनेवाले की दुहमुंही बेटी (3 माह) बेटी भी शामिल है। इस हत्याकांड से साबिया बच गई थी।