Elon Musk India Visit: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस महीने भारत आएंगे। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क अपने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। बताया जा रहा है कि मस्क इस महीने की 22 से 27 तारीख के बीच भारत का दौरा कर सकते हैं।
दुनिया के चौथे अमीर शख्स मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। एलन मस्क के साथ में उनकी कंपनी के दूसरे अधिकारी भी भारत दौरे पर आएगें। उम्मीद है कि वह देश में निवेश करने और यहां एक नया कारखाना खोलने की अपनी योजना के बारे में घोषणा करेंगे। भारतीय ग्राहक भी बेसब्री से टेस्ला कार का इंतजार कर रहे हैं।
मस्क तब भारत आ रहे हैं जब यहां चुनाव होने वाले हैं। वहीं, अमेरिकी और चीनी बाजारों में ईवी की मांग घटी है। टेस्ला को चीनी वाहन बनाने वाली कंपनियों से होड़ का सामना करना पड़ रहा है। टेस्ला दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है। लेकिन, टेस्ला ने अभी तक भारतीय बाजार में कोई भी मॉडल लॉन्च नहीं किया है। दुनिया में वाहनों की बिक्री पर नजर डालें तो भारत इन वाहनों का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। अब एलन मस्क इस मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाना चाहते हैं।
मोदी सरकार लेकर आई नई नीति
दरअसल, मस्क पहले भी कह चुके हैं कि भारत में टैक्स ज्यादा है और इन्हें कम किया जाना चाहिए और वह यहां निवेश पर तभी विचार करेंगे जब इस संबंध में कोई कदम आगे बढ़ेगा। मस्क की आगामी भारत यात्रा से कुछ हफ्ते पहले ही सरकार ने नई ईलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी की घोषणा की है। इसके तहत देश में न्यूनतम 50 करोड़ डॉलर (करीब 4 हजार करोड़ रुपये) के इन्वेस्टमेंट के साथ विनिर्माण इकाइयां बनाने वाली कंपनियों को आयात शुल्क में छूट दी जाएगी। सरकार का मकसद टेस्ला जैसी कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए बुलाना है।
प्लांट लगाने के लिए जगह की तलाश भी करेगी टीम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला इस महीने भारत में 2-3 बिलियन डॉलर (16,000 करोड़ से 25,000 करोड़) के इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए प्लांट लगाने की जगह तलाशने के लिए टीम को भेजेगी। इस टीम का फोकस फोकस महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे ऑटोमोटिव हब राज्यों पर होगा। इसकी वजह इन राज्यों के बंदरगाह हैं, जहां से कारों का निर्यात आसान हो जाता है। वहीं, राज्य के पूर्व आईटी और उद्योग मंत्री केटीआर ने तेलंगाना सरकार को इस अवसर का लाभ उठाने का सुझाव दिया है। उन्होंने टेस्ला के प्रतिनिधियों से बातचीत कर राज्य में प्लांट लगाने के लिए कदम उठाने की सलाह दी।