Jammu and Kashmir Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ है। सूत्रों ने बताया कि पर्यटक स्थल गुलमर्ग के निकट कश्मीर के बोटा पाथरी गांव में सेना के काफिले में शामिल एक वाहन पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने से दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो पोर्टर की मौत हो गई। यह क्षेत्र गुलमर्ग से लगभग सात किलोमीटर दूर है तथा नियंत्रण रेखा के करीब है। इस क्षेत्र में नागरिक आवाजाही प्रतिबंधित है। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में तीन सैनिक भी घायल हुए हैं।
हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “उत्तरी कश्मीर के बोटा पथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हुए हमले की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं। कश्मीर में हाल ही में हुए हमले गंभीर चिंता का विषय है। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग पूरी तरह से और जल्दी ठीक हो जाएं।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने भी हमले की निंदा की और कहा कि बारामूला में सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं, जिसमें एक नागरिक पोर्टर मारा गए हैं। मैं इसकी स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
यह हमला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने तथा जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की वकालत करने वाला कैबिनेट प्रस्ताव पेश करने के कुछ घंटों बाद हुआ।
बता दें, हाल ही में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमले बढ़ गए हैं, नया हमला गुरुवार सुबह हुआ। आतंकवादियों ने आज पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया। रविवार को गंदेरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकवादी हमले में छह गैर-स्थानीय मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी, जबकि 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सुबह पुलवामा में आतंकी हमला, मजदूर घायल
सुबह पुलवामा में आतंकी हमला, मजदूर घायल
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में आंतकवादियों ने एक और मजदूर पर गोलीबारी की थी, जिसमें वो घायल हुआ था। घायल शुभम कुमार यूपी का रहने वाला है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, गुरुवार सुबह ही श्रीनगर में गनबाग इलाके में एक गैर कश्मीरी युवक का शव मिला था। पुलिस के मुताबिक मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला एमडी जाहुद था।
जम्मू-कश्मीर में बीते एक हफ्ते में गैर कश्मीरियों पर हुआ यह तीसरा हमला है। इससे पहले 20 अक्टूबर को गांदरबल और 18 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई थी।
NCP शरद पवार गुट ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, बारामती में होगी चाचा-भतीजे की टक्कर
लगातार हो रहे आतंकी हमलों को देखते हुए राजभवन में आज हाई लेवल मीटिंग भी हुई थी। इसमें नॉर्थ विंग कमांडर, जम्मू-कश्मीर DGP, कोर कमांडर और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए थे।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में 20 अक्टूबर की रात हुए हमले में कश्मीर के डॉक्टर, MP के इंजीनियर और पंजाब-बिहार के 5 मजदूरों की जान गई थी। इसकी जिम्मेदारी लश्कर के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। बुधवार को इस हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर सामने आई। हाथ में AK-47 जैसी राइफल लिया हुआ आतंकी किसी इमारत में घुसता नजर आ रहा है।