जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं। बीएसएफ ने देर रात ऐसी ही एक कोशिश को नाकाम कर दिया। अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को बीएसएफ ने करीब 1.50 बजे आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में ढेर कर दिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी।
बता दें कि इससे पहले 24 जुलाई को बीएसएफ ने ड्रग तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया था। सांबा के रामगढ़ इलाके में एक संदिग्ध को मार गिराया था। 17 जुलाई को पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में घुसपैठ करने वाले दो आतंकियों को मार गिराया गया था।
इससे पहले माछिल सेक्टर में भी सेना चार आतंकियों को ढेर किया था। इनके पास से तीन पिस्तौल, ग्रेनेड, कई कारतूस समेत भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए थे। ये आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
छुट्टी पर आया जवान लापता
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में ईद की छुट्टी पर घर आया सेना का जवान लापता हो गया है। वह शाम के समय घर से अपनी गाड़ी से सामान खरीदने निकला था। इसके बाद से ही वह लापता है। उसकी तलाश के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उसकी पहचान जावेद अहमद वानी (25) पुत्र मोहम्मद अय्यूब वानी के रूप में हुई है। वह कुलगाम के अश्थल का निवासी है।