तेलंगाना के मंत्री श्रीनिवास गौड़ के पूर्व पीए देवेंद्र के बेटे ने खुदकुशी कर ली। दो माह पहले 23 साल के अक्षय के खिलाफ करप्शन को लेकर केस दर्ज किया गया था। सोमवार को देवेंद्र का शव उसके एक रिश्तेदार के घर में सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि कोंडापुर में अक्षय का शव उसकी बहन के घर से मिला। उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
अक्षय पर आरोप है कि सरकारी फ्लैट देने के बदले उसने कई लोगों से पैसे उगाहे थे। मधुबननगर वेलफेयर स्कीम में डबल बैडरूम फ्लैट के नाम पर पैसे लेने का आरोप है। पुलिस ने दो माह पहले केस दर्ज किया था। उसके बाद से जांच चल रही थी। पुलिस का कहना है कि अक्षय को पूछताछ के लिए कई बार बुलाया गया था। मामला संवेदनशील था, क्योंकि वो मंत्री श्रीनिवास गौड़ के पूर्व पीए देवेंद्र का बेटा है।
पुलिस सारे मामले की गहन जांच कर रही थी। तभी पता चला कि सोमवार को अक्षय ने अपनी बहन के घर में खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि अक्षय की पिछले कुछ दिनों की एक्टिविटी खंगाली जा रही है। वो किन किन लोगों से मिला और कहां कहां गया। ये देखा जा रहा है कि कहीं किसी ने उसे खुदकुशी के लिए उकसाया तो नहीं।
ध्यान रहे कि तेलंगाना में असेंबली चुनाव प्रस्तावित हैं। बीजेपी जोरशोर से तैयारी में जुटी है। बीजेपी केसीआर की सरकार के खिलाफ ऐसे मुद्दों की तलाश कर रही है जिसमें उसे घेरा जा सके। हाल ही में बीजेपी के सांसद के घर पर केसीआर की पार्टी के वर्कर्स ने हमला भी किया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने तेलंगाना के सीएम की बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
एक तरफ बीजेपी जहां राज्य सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है, वहीं केसीआर की पार्टी भी मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हट रही। बीजेपी जहां तेलंगाना में घुसने की पुरजोर कोशिश कर रही है वहीं केसीआर उसे रोकने पर पूरी तरह से आमादा हैं। बीजेपी पर केसीआर के विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप भी लगा है।
