Telangana News: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में डोमलपेंटा के पास श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल यानी एसएलबीसी सुरंग का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया, जिसमें कम से कम सात लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। ये सभी सुरंग में काम करने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इस मामले में नागरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ ने कहा कि श्रीशैलम जलाशय के पास सुरंग की छत का लगभग तीन मीटर हिस्सा उस समय ढह गया, जब मज़दूर अपने काम में लगे थे। प्रशासन के अनुसार, सुरंग का काम सिर्फ़ चार दिन पहले ही शुरू हुआ था।
जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे को लेकर एसपी ने बताया कि सिंचाई परियोजना का काम करने वाली कंपनी की दो बचाव टीमें स्थिति का आकलन करने के लिए सुरंग में गई हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से कहा कि हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है। स्थान सुरंग के अंदर लगभग 14 किलोमीटर दूर है। बचाव दल के बाहर आने के बाद ही हमें स्थिति की गंभीरता का पता चलेगा।
जातिगत सर्वे में ये बड़ा काम करने जा रही तेलंगाना सरकार, BJP-BRS ने किया समर्थन
एसपी गायकवाड़ ने कहा कि कंपनी के अनुसार, घटना के दौरान 50 श्रमिक घटनास्थल पर मौजूद थे और लगभग 43 सुरक्षित बाहर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को सुबह करीब 10 बजे इमारत ढहने की सूचना मिली। सड़क एवं भवन मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना श्रीशैलम से देवरकोंडा जाने वाली सुरंग के 14वें किलोमीटर के इनलेट पर रिसाव को ढकने वाले कंक्रीट खंड के फिसलने के कारण हुई।
सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया घटना पर दुख
इस घटना को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उन्होंने जिला कलेक्टर, अग्निशमन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत उपाय करने का निर्देश दिया है।
जानकारी के मुताबिक सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी, सलाहकार आदित्यनाथ दास और सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी विशेष हेलीकॉप्टर से दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। तेलंगाना की अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
