तेलंगाना के डिप्टी स्पीकर एक वीडियो के चलते विवादों में घिर गए हैं। तेलंगाना विधानसभा के उपाध्यक्ष टी पद्मा राव का एक विडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक बच्चे के मुंह में नोटों की गड्डी ठूंसते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो सिकंदराबाद में बोनालू उत्सव के दौरान का है। टी पद्मा राव सिकंदराबाद से विधायक हैं।बोनालू उत्सव के दौरान वह बच्चा ड्रम बजा रहा था और टी पद्मा राव ने बच्चे के मुंह में पांच रुपए के नोटों की गड्डी उसके मुंह में ठूंस दी। बच्चा इसके बाद भी ड्रम बजाता रहा और राव खड़े होकर उसे देखते रहे।उनके इस कृत्य की काफी आलोचना हो रही है।

लोगों का कहना है कि इससे बच्चे का दम घुट सकता था और उसकी जान भी जा सकती थी। बलाला हक्कुला संगम के अध्यक्ष अच्युता राव का कहना है कि यह बच्चे का जान खतरे में डालने जैसा था और बच्चे के मुंह से किसी ने भी नोटों की गड्डी निकालने की हिम्मत नहीं की।
वहीं, इस घटना पर टी पद्मा राव का कहना है कि इसमें कुछ गलत नहीं था, बच्चे को ड्रम बजाने के लिए इनाम देना कहीं से गलत नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि क्या मैंने नोटों को जलाया या नष्ट किया? अगर ऐसा करता तो यह दंडनीय अपराध होता लेकिन मैंने तो बच्चे को इनाम में नोटों की गड्डी दी। वहीं इस मामले पर बीजेपी ने टीआरएस नेता को निशाने पर लिया है। बीजेपी का कहना है कि राव द्वारा किया गया यह कृत्य शर्मनाक है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।