पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और राजनेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी और भारत राष्ट्र समिति ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका मानना है कि यह हाई-प्रोफाइल जुबली हिल्स उपचुनाव को प्रभावित करने का प्रयास है। भाजपा ने अजहरुद्दीन को तेलंगाना मंत्रिमंडल में शामिल करने के प्रस्ताव को आचार संहिता का उल्लंघन बताया।
बीजेपी ने बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने के ‘प्रस्ताव’ को आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन बताया। पार्टी ने यह भी कहा कि अजहरुद्दीन के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा ज्ञापन
भाजपा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि यह प्रस्ताव मतदाताओं के एक वर्ग को लुभाने के लिए दुर्भावनापूर्ण इरादे से लाया गया है और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। इसने कहा, ‘‘यह प्रस्ताव आगामी जुबली हिल्स उपचुनाव में मतदाताओं के एक वर्ग को लुभाने एवं उसके वोट हासिल करने के प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है। इस स्तर पर यह प्रस्ताव आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। हालांकि आदर्श आचार संहिता पूरे हैदराबाद शहर के लिए लागू नहीं है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई कथित घोषणा, यदि कोई हो, जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी।’’
पढ़ें- निर्दलीय पर्चा भरने की मिली इतनी बड़ी सजा, बीजेपी ने 3 नेताओं को कर दिया पार्टी से बाहर
जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव
भाजपा के वरिष्ठ नेता जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस से पूछा कि 11 नवंबर को होने वाले जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन को अचानक मंत्री क्यों बनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस पार्टी को लोगों को बताना चाहिए कि वह जुबली हिल्स सीट (2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान) पर हारने वाले उम्मीदवार अजहरुद्दीन को अचानक मंत्री क्यों बना रही है। उपचुनाव में अब बस एक हफ्ता बाकी है, ऐसे में अल्पसंख्यकों के प्रति अचानक इतना प्रेम क्यों? किसके फायदे के लिए उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है, किसे खुश करने के लिए?”
रेड्डी ने आरोप लगाया कि दरअसल, एआईएमआईएम ही कांग्रेस की आड़ में जुबली हिल्स उपचुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों को कांग्रेस के कुटिल तरीकों को समझना चाहिए। रेड्डी ने आरोप लगाया, “कांग्रेस, एआईएमआईएम को खुश करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस इतनी हताश है कि वह उपचुनाव जीतने के लिए एआईएमआईएम के पैर पकड़ने, अजहरुद्दीन को मंत्री बनाने, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमला करने, विपक्षी नेताओं को जेल भेजने के लिए तैयार है।”
तेलंगाना मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन
जवाब में, कांग्रेस ने कहा कि अज़हरुद्दीन को शामिल करना क्रिकेटर और राजनेता, दोनों के रूप में उनके योगदान को मान्यता देता है।
उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भाजपा और बीआरएस के बीच सांठगांठ है और इसीलिए वे उनकी पदोन्नति का विरोध कर रहे हैं।” जानकारी के मुताबिक,अजहरुद्दीन शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे शपथ लेंगे। 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद से बीआरएस ने इस सीट पर कब्जा जमा रखा है।
कांग्रेस नेता और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन शुक्रवार को तेलंगाना मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी थी। वर्तमान मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी सहित 15 सदस्य हैं जिनमें अल्पसंख्यकों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। प्रावधानों के अनुसार, मंत्रिमंडल में अभी भी तीन और सदस्यों के लिए जगह है। तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीट हैं।
पढ़ें- दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद, शरजील इमाम की जमानत का पुलिस ने किया विरोध
