गुजरात में हुई भयंकर बारिश से अभी राज्य सही तरीके पटरी पर नहीं लौटा है कि दक्षिण राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश की वजह से तेलंगाना में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। महबूबाबाद जिले में स्थित केसमुद्रम को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पूरी तरह से जलमग्न हो गया। जिसके कारण से विजयवाड़ा से वारंगल और दिल्ली से विजयवाड़ा जाने वाली ट्रेनों को रोक दी गई है। वहीं आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है। 

बारिश को देखते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सभी अधिकारियों को संभावित घटना को रोकने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों को शिविरों में चले जाने की सलाह भी दी है। हैदराबाद स्थित मौसम विभाग केंद्र ने जानकारी दी है कि आदिलाबाद, निजामाबाद, कमारेड्डी, महबूबनगर, नारायणपेट समेत कई जिलों में रविवार को भारी बारिश का अनुमान बताया है। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

तेलंगाना के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो कोमाराम भीम आसिफाबाद, जगीताल, मुलुगु, भद्रादी कोठागुडेम, खम्मम, वारंगल समेत अन्य जिलों के कुछ स्थानों पर भी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश सरकार ने बारिश को देखत हुए राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जान-माल के किसी भी नुकसान से बचने के लिए एहतियात बरतें।

मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये

आंध्र प्रदेश में हुई भारी बारिश की वजह से बीते शनिवार को आठ लोगों की मौत हो गई है। जिसमें पांच मौतें विजयवाड़ा में भूस्खलन की वजह से हुई है। इसको लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भूस्खलन पीड़ितों के परिवारों को लिए 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

लगातार 24 घंटे हुई बारिश

अधिकारियों ने बताया है कि विजयवाड़ा समेत पूरे आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लगातार बारिश हुई है। विजयवाड़ा में 18 सेमी बारिश भी दर्ज की गई। विजयवाड़ा के अलावा मछलीपट्टनम में 18, गुडीवाड़ा में 17, कैकालुरु में 15 अमरावती में 13 सेमी बारिश दर्ज की गई।