केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्‍यक्ष अमित शाह ने शनिवार (6 जुलाई 2019) को तेलंगाना का दौरा किया। बीजेपी ने फिर एक बार पार्टी के सदस्यों की संख्या में इजाफा करने के लिए तेलंगान में सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस बीच शाह आदिवासी महिला जतवती सोनी के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें भी ट्वीट की हैं।

शाह ने ट्वीट में लिखा ‘तेलंगाना के रंगारेड्डी स्थित ममदीपल्ली गांव में जतवती सोनी जी से उनके घर पर मुलाकात की। उनके स्वागत और सत्कार से बेहद अभिभूत हूं।’ ट्वीट में साझा की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला सज-धजकर शाह की खिदमत में लगी हुई है और उन्हें चाय भी पिला रही हैं।

बता दें कि रंगारेड्डी जिले से ही शाह ने औपचारिक तौर पर बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। अभियान की शुरुआत करने के बाद शाह ने कहा ‘एक समय जब हमारी 2 सीटें थी, तो उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ताना मारा था कि भाजपा परिवार नियोजन में मानती है हम दो हमारे दो। तंज कसने वालों को आज विपक्ष का नेता बनने लायक सीटें नहीं मिल रही और हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार आज केंद्र में है।’

उन्होंने कहा ‘इस बार सदस्यता हर बूथ को मजबूत बनाने के लिए है। जहां हम मजबूत हैं, वहीं सदस्य बनायें ऐसा नहीं होना चाहिए। जो बूथ हम हारे हैं, उसे मजबूत करने का लक्ष्य तय करने का काम किया जाना चाहिए।’

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा है कि हर बूथ को भाजपा से युक्त बनाओं, हर बूथ के अंदर भाजपा मजबूत होनी चाहिए, समाज के हर वर्ग को भाजपा के साथ जोड़िये। सर्व स्पर्शीय भाजपा बनाएं, सर्व समावेशी भाजपा बनाएं।’