Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल काफी ज्यादा हो गई है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गाधी मतदान अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं। नवादा में तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की कि अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएं और इस बार बिहार में एनडीए की सरकार को हटा दें। तेजस्वी यादव की इस अपील पर उपेंद्र कुशवाहा का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि इस बयान पर लोग हंसेंगे।

राहुल गांधी को पीएम बनाने वाले तेजस्वी यादव के बयान पर आरएलएसपी नेता और लोकसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “लोग इस बयान पर सिर्फ़ हंसेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव आ रहे हैं और वे किस बारे में बात कर रहे हैं? ऐसी टिप्पणियों पर हम क्या बोलेंगे? यह बेमानी है।”

आज की बड़ी खबरें

क्या बोले थे तेजस्वी यादव?

नवादा में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि युवाओं से अपील की कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार से NDA की सरकार को उखाड़ फेंक दें। तेजस्वी ने कहा, “बिहार में NDA की सरकार को उखाड़ फेंकना है। आगे जब भी लोकसभा चुनाव होगा, हम लोग राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।”

‘बिहार के लेनिन’ का बेटा बीजेपी में शामिल, एक दर्जन से ज्यादा बार बदल चुके हैं पार्टी

जनता करेगी असली फैसला- रामनाथ ठाकुर

वहीं केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने तेजस्वी के बयान पर कहा कि जब चुनाव होंगे, जब जनता फैसला करेगी, सांसद चुने जाएंगे, तभी फैसला होगा। हमारे पास 4 साल का समय है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई चोरी नहीं हो रही है। SIR कोई मुद्दा नहीं है। एक-दो महीने में वहाँ चुनाव होंगे। जनता का फैसला सब मानेंगे।

नीतीश कुमार पर बोला हमला

अपने संबोधन के दौरान नवादा में तेजस्वी यादव ने फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार अब अचेत अवस्था में हैं और उनसे अब बिहार संभल नहीं रहा है। उनकी सरकार नकलची बन गई है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई सुविधाओं और जवाबदेही की जरूरतों से बेखबर रही है। इसके अलावा तेजस्वी ने एक बार फिर मतदाता सूची के पुनरीक्षण और वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमला बोला था।

कांग्रेस के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को क्या आंध्र प्रदेश से एक भी वोट मिलेगा?