Tejashwi Yadav Appointed RJD National Working President: बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा फैसला लिया है। पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। इस मीटिंग में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद थे। बैठक के दौरान राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने इसकी घोषणा की। लालू यादव ने तेजस्वी यादव को नियुक्ति पत्र सौंपा।
राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, “एक नए युग का उदय! श्री तेजस्वी यादव जी को राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।” आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया। पूरी समिति ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और आज से तेजस्वी जी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे।”
ये भी पढ़ें: दो महीने बाद फिर होगी तेजस्वी यादव की अग्निपरीक्षा
रोहिणी आचार्य ने कसा तंज
लालू यादव के परिवार में दिख रहे तनाव के बीच ही नेतृत्व में यह फेरबदल हुआ है। हाल के महीनों में तेजस्वी यादव के भाई-बहनों ने आरजेडी और परिवार के भीतर अस्थिरता के बारे में सार्वजनिक बयान दिए हैं। रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “सियासत के शिखर-पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, ठकुरसुहाती करने वालों और गिरोह-ए-घुसपैठ को उनके हाथों की “कठपुतली बने शहजादा” की ताजपोशी मुबारक।”
इससे पहले रोहिणी आचार्य ने पोस्ट में लिखा, “लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जो सही मायनों में लालूवादी होगा, जिस किसी ने भी लालू जी के द्वारा, हाशिए पर खड़ी आबादी वंचितों के हितों के लिए मजबूती से लड़ने वाली, खड़ी की गयी पार्टी के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्ष किया होगा, जिस किसी को भी लालू जी के द्वारा सामाजिक आर्थिक न्याय के लिए किए गए सतत संघर्ष एवं प्रयासों का गौरवबोध होगा, जिसे लालू जी की राजनीतिक विरासत व विचारधारा को गर्व के साथ आगे ले जाने की परवाह होगी, वो अवश्य ही पार्टी की मौजूदा बदहाली के लिए जिम्मेवार लोगों से सवाल करेगा एवं ऐसे लोगों की संदिग्ध, संदेहास्पद भूमिका के खिलाफ अंजाम की परवाह किए बिना अपनी आवाज उठाएगा।” पढ़ें पूरी खबर…
