Muzaffarpur shelter home case: केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन उत्पीड़न मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या की थी और एक श्मशान घाट से ‘‘हड्डियों की पोटली’’ बरामद हुई है। सीबीआई के इस खुलासे के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। एएनआई के अनुसार, तेजस्वी ने कहा, “ब्रजेश ठाकुर के साथ ही अन्य लोग इसमें शामिल हैं। मैं गारंटी देता हूं कि कई मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी इस मामले में शामिल हैं। राज्यपाल को तत्काल सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।”

इससे पहले तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर कहा, “राज्य प्रायोजित 34 निर्दोष लड़कियों का सामूहिक बलात्कार और हत्या पीएम नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी सीबीआई के पूर्ण समर्थन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाक के नीचे हुई। यह एक चौंकाने वाली, भयानक, अमानवीय और वीभत्स घटना है। शर्म करो, शर्म करो।”

तेजस्वी यादव ने कहा, “नीतीश कुमार के अतिकरीबी दुलरवा ब्रजेश ठाकुर ने सीएम के संरक्षण मे 34 बच्चियों का सत्ताधारी नेताओं द्वारा सामूहिक बलात्कार उपरांत 11 बच्चियों को मारकर गाड़ दिया। हिंदू रीति से दाह-संस्कार भी नहीं किया। बाकी बच्चियां अभी भी गायब है। नीतीश सरकार नंगी हो चुकी है। नीतीश कुमार में शर्म बची है तो मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में साक्ष्य मिलने के बाद तो अब माफी मांग लेनी चाहिए। नीतीश कुमार ब्रजेश ठाकुर के मुजफ्फरपुर घर क्या करने जाते थे? उन्होंने उस दरिंदे पर एफआईआर क्यों नहीं की? बाद मे की तो पॉक्सो एक्ट की धारा क्यों नहीं लगाई?”

राजद नेता ने कहा, “हम महामहिम राज्यपाल से अनुरोध करते है कि मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड में नीतीश सरकार की पूर्ण संलिप्तता पाए जाने के बाद इस अनैतिक एवं व्यभिचारी नीतियों और कुछेक दुराचारी मंत्रियों से युक्त सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे तभी बिहार की माताएं और बहन-बेटी सुरक्षित रह सकेंगी।” पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, “ज्ञानी,ध्यानी प्रवचनकर्ता पीएम मोदी जी आज फिर बिहार आ रहे है लेकिन इस घिनौने कुकृत्य पर उनकी जुबान नहीं खुलेगी क्योंकि उनके मित्र नीतीश कुमार और भाजपा के कई मंत्री इस जनबलात्कार कांड में संलिप्त है। सीबीआई के अंतरिम निदेशक को इन बलात्कारियों को बचाने के लिए ही सजा मिली थी।”

महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के महासचिव माधव आनंद ने ट्वीट कर कहा, “मुजफ्फरपुर बालिका गृह काण्ड में अभी तक के जांच से साफ़ पता चलता है कि इसमें सरकारी स्तर पर अपराधियों को बचाने का प्रयास किया गया और अभी भी किया जा रहा है। नीतीश सरकार शर्म करो!”