Who Was Wing Commander Namansh Syal: भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट तेजस शुक्रवार को दुबई में एयर शो के दौरान हादसे का शिकार हो गया। इसमें पायलट विंग कमांडर नमन स्याल को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि उड़ान भरने के ठीक बाद तेजस जमीन पर गिर गया और उससे आग की लपटें उठने लगीं।
इंडियन एयरफोर्स ने एक बयान में कहा, “दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पायलट को गंभीर चोटें आईं। भारतीय वायुसेना इस दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि पर गहरा दुःख व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है।”
कौन हैं नमन स्याल?
34 साल के पायलट हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पटियालकर गांव के मूल निवासी थे। विंग कमांडर स्याल हैदराबाद एयरबेस पर पोस्टेड थे। वह अपने डिसिप्लिन (अनुशासन) और बेहतरीन सर्विस रिकॉर्ड के लिए जाने जाते थे। स्याल के परिवार में उनकी पत्नी हैं। वह खुद भी इंडियन एयरफोर्स की अधिकारी हैं। पत्नी के अलावा स्याल के परिवार में उनकी छह साल की बेटी और माता-पिता हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उनके पिता जगरनाथ स्याल भी एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल के पद पर काम करने से पहले भारतीय सेना में कार्यरत थे।
ये भी पढे़ं: यूट्यूब पर एयर शो का वीडियो सर्च कर रहे थे पिता, तभी मिली तेजस क्रैश की दर्दनाक खबर
विंग कमांडर की मौत से पूरा गांव सदमे मे
विंग कमांडर स्याल की मौत की खबर से उनके गृह राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके बहनोई रमेश कुमार ने दुखी होकर कहा, “वह मेरे साले थे। उन्हें प्रमोशन मिलना था। सिर्फ 34 साल की उम्र में ही वे स्क्वाड्रन लीडर के पद तक पहुंच गए थे। वह बहुत विनम्र इंसान थे। पूरा गांव सदमे में है।”
हिमाचल के मुख्यमंत्री ने क्या लिखा?
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर विंग कमांडर नमन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ”दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िला के वीर सपूत नमन स्याल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। वीर सपूत नमन स्याल जी की अदम्य वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को हृदय से नमन।”
ये भी पढे़ं: दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हुआ तेजस एयरक्राफ्ट
