बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में राजनीतिक गर्महाट नजर आने लगी है। आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने के इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं। मीडिया के हवाले से सामने आ रही है जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस खबर को लेकर आरजेडी में गहमागहमी है। महुआ विधानसभा से मौजूदा विधायक आरजेडी के मुकेश रोशन है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है, जिसमें वह भावुक दिखाई दे रहे हैं और फूट-फूट कर रो रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने क्या कहा है?
तेज प्रताप यादव के महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने के इरादे ज़ाहिर करने के बाद विधायक मुकेश रोशन की चिंता बढ़ गई है। उनके सामने अपनी सीट खोने की चुनौती आ खड़ी हुई है। उनका एक बयान भी काफी चर्चा में है कि पार्टी जो आदेश देगी वह वही करेंगे। पार्टी कहेगी खेत में हल चलाना है तो वह खेत में हल भी चलाएंगे।
साल 2020 में महुआ विधान सभा से मुकेश कुमार रौशन ने आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीता था। उन्हें कुल 62747 वोट मिले थे जबकि जनता दल (यूनाइटेड) की उम्मीदवार आशमा परवीन कुल 48977 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं।
तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा दौरे पर थे। जहां उन्होंने कहा कि हम पहले भी यहां के विधायक थे तो काम किए थे। अब फिरसे यहां की जनता चाहेगी तो हम चुनाव लड़ेंगे।
मुकेश रोशन ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर मुकेश रोशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं संघर्ष के लिए जाना जाता हूं और RJD और लालू यादव के विचारों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। मुकेश रोशन ने कहा कि पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो मैं पहले से ही डॉक्टर हूं, अपनी क्लीनिक पर चला जाऊंगा।
साल 2015 में महुआ विधानसभा क्षेत्र में से तेज प्रताप यादव ने चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। उन्हें 66927 वोट मिले थे। उनके सामने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के उम्मीदवार रवींद्र राय कुल 38772 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। यहां पढ़ें
