अपने अलग ही अंदाज के लिए प्रसिद्ध बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप का एक वीडियो वायरल हो गया है। उस वीडियो में तेज प्रताप ने दो टूक कह दिया है कि 22 जनवरी को भगवान राम अयोध्या नहीं आने वाले हैं। उनके मुताबिक उन्होंने एक सपना देखा था, उसमें उन्हें बताया गया कि राम अयोध्या नहीं आ रहे।
तेज प्रताप का नया वीडियो
असल में तेज प्रताप डीएसएस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। वहां राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आते है कि मंदिर भी आ जाता है, चुनाव खत्म होते ही मंदिर के बारे में कोई पूछता भी नहीं। इसके बाद उन्होंने बोला कि मैंने सपना देखा है, 22 जनवरी को वो नहीं आ रहे। अब ये कोई पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप ने इस तरह का बयान दिया हो।
पहले भी चर्चा में रहे तेज प्रताप
पिछले साल भी तेज प्रताप का एक वीडियो वायरल रहा था जिसमें उन्होंने कहा था कि भगवान कृष्ण उनके सपने में आए थे। उस समय एक पोस्ट में उन्होंने कहा था कि विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूँ। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है। उस समय लोगों ने आरजेडी नेता के खूब मजे लिए थे, लंबे समय तक वो वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था।