इन दिनों ट्विटर वर्ल्ड में पॉलिटिकल वॉर चल रहा है। ट्विटर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता पर जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तंज कसा है और लिखा है कि राहुल रूस, इंडोनेशिया और कजाकिस्तान में चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं स्मृति पर कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने सवालिया लहजे में हमला बोला है। पूनावाला ने स्मृति ईरानी को टैग करते हुए पूछा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को ‘प्रॉस्टिट्यूशन एजेंसी’ क्यों रिट्वीट कर रही है।
दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि पिछले कुछ सप्ताह में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ट्विटर पर बेहद लोकप्रिय हो गये हैं। राहुल के कुछ ट्वीट्स को सबसे ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है। राहुल ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि समाचार एजेंसी ANI ने एक रिपोर्ट जारी कर आशंका जताई है कि राहुल के ट्वीट्स के इतने ज्यादा रिट्वीट्स होने के पीछे ‘बॉट्स’ हो सकते हैं। बॉट्स, ऐसे कम्प्यूटर अप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर हैं जो ऑटोमैटिक ढंग से बताये गये टास्क को पूरा करते हैं। राहुल के ट्वीट्स को रिट्वीट करने में बॉट्स की भूमिका की आशंका इसलिए भी जताई जा रही है क्योंकि उनके कई ट्वीट्स कजाकिस्तान, रूस और इंडोनेशिया के लोकेशन से रिट्वीट हुए हैं। इस बात को लेकर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
इन्हीं खबरों के आधार पर स्मृति ने कहा है कि लगता है राहुल गांधी अब कजाकिस्तान, रूस, इंडोनेशिया में चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं। स्मृति ने लिखा, ‘शायद ऑफिस ऑफ आरजी रूस, इंडोनेशिया और कजाकिस्तान में चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे है।’ एनएनआई के मुताबिक राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करने वाले कई ट्विटर हैंडर विदेशी हैं। राहुल गांधी के ट्वीट को कजाकिस्तान, रूस और इंडोनेशिया में रिट्वीट किया जा रहा है।
पूनावाला के समर्थन में और स्मृति ईरानी के ट्वीट के खिलाफ कई कांग्रेस समर्थकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस की सोशल मीडिया का प्रभार देख रही कन्नड़ अभिनेत्री और नेता दिव्या स्पंदन उर्फ राम्या ने स्मृति ईरानी को लिखा है कि हमें उनकी जरूरत क्यों पड़ेगी, जब आप हों? दूसरे ट्वीट में राम्या ने लिखा है, “स्टोरी तथ्यात्मक रूप से गलत है। मैं आपकी उत्सुकता और बोट्स जनता पार्टी की मजबूरी समझती हूं।” कई अन्य यूजर्स ने भी स्मृति पर तंज कसा है।
https://twitter.com/tehseenp/status/921671113175842816
Why do we need them when we have you? ? https://t.co/2lGH49maeD
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) October 21, 2017
Story is factually wrong. Can understand your eagerness to please the I&B ministry and the Bots Janata Party. https://t.co/qQfqi6jMfc
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) October 21, 2017
Meanwhile if you need fake followers please contact @malviyamit #RahulWaveInKazakh pic.twitter.com/x2IswC6CP0
— Armaan (@Mehboobp1) October 21, 2017
Modi Wave:
Fake vs Real
?#RahulWaveInKazakh pic.twitter.com/bB6ElRcUeD— RiJOY? (@iamrijoy) October 21, 2017
https://twitter.com/NomaniZia/status/921668140299194369

