TDP Leaders Met Manohar Lal Khattar: जगदीप धनखड़ ने बीती रात उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया तो दिल्ली से लेकर पूरे देश की सियासत गर्म हो गई। इस सियासी सरगर्मी के बीच ही आज दिल्ली में एनडीए के एक साथी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। एनडीए के घटक दल ने दिल्ली में ही अपना पार्टी कार्यालय बनाने के लिए मनोहर लाल खट्टर से जमीन आवंटित करने की मांग की है।
दिल्ली में पार्टी कार्यालय के लिए जगह मांगने वाली कोई और नहीं बल्कि एनडीए की अहम घटक दल टीडीपी है। टीडीपी के नेताओं ने दीन दयाल उपाध्याय रोड पर ही अपनी पार्टी के कार्यालय के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की है।
खट्टर से मिले नायडू
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू और अन्य टीडीपी सांसदों ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और दिल्ली में तेलुगु देशम पार्टी कार्यालय के निर्माण के लिए ज़मीन आवंटित करने का अनुरोध किया। टीडीपी सांसदों ने दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर पार्टी को ज़मीन आवंटित करने का अनुरोध किया है।
कर्नाटक के डीजीपी ने VIP मूवमेंट के दौरान सायरन के इस्तेमाल पर बैन लगाने का दिया आदेश, बताई यह वजह
यहीं पर है बीजेपी का दफ्तर
बता दें कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय मुख्यालय भी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ही है। राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यालय दिल्ली में भी हैं। आम आदमी पार्टी का कार्यालय भी दिल्ली में है लेकिन कांग्रेस के दफ्तर को लेकर दिलचस्प स्टोरी है।
कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय मुख्यालय भी है तो दिल्ली के दीन दयाल मार्ग पर ही, लेकिन पार्टी ने उसमें खेल किया है क्योंकि पार्टी के दफ्तर का गेट फिरोजशाह कोटला रोड पर खुलता है, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने अपने दफ्तर का पता Congress New National Office 9A Kotla Road डाल रखा है।
‘मैं हिंदी समझने में असमर्थ हूं…’, मराठी विवाद पर बोले महाराष्ट्र के गवर्नर