केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं पर लगातार सवाल खड़े करने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अब जीएसटी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इसे खत्म कर देना ही बेहतर होगा। स्वामी ने यह बयान एक ट्विटर यूजर द्वारा एक मीडिया रिपोर्ट में उन्हें टैग किए जाने के जवाब में दिया, जिसमें जीएसटी दर को कैसे युक्तिसंगत बनाया जा सकता है पर चर्चा की गयी थी।
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि जीएसटी के लागू हुए अब चार साल हो गए हैं। ये अब अपने पांचवे साल में प्रवेश करने वाला है लेकिन अब भी कई मोर्चों पर इसमें सुधार की जरूरत है। इसके जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा कि इसे खत्म कर देना ही बेहतर होगा। अफगानिस्तान में एक बार फिर से बढ़ते तालिबानी खतरे को लेकर स्वामी ने कहा कि भारत को इससे निपटने के लिए अपने 20 हजार सैनिकों को अफगानिस्तान भेजना चाहिए।
भारत सरकार द्वारा तालिबान के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील किए जाने के मुद्दे पर स्वामी ने कहा कि काबुल में भारतीय और लोकतांत्रिक अफगानों की रक्षा के लिए भारत 20,000 सैनिकों को भेजें। बताते चलें कि हाल के दिनों में अमेरिकी सेना के वापस जाने कि कवायद चल रही है। इस बीच अफगानिस्तान के कई हिस्सों पर एक बार फिर से तालिबान समर्थकों ने कब्जा करना शुरु कर दिया है।
एक अन्य ट्वीट में स्वामी ने कोवैक्सीन का जमकर समर्थन किया। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट के जवाब में ट्वीट किया जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी रिसर्च संस्थान का मानना है कि कोवैक्सीन अल्फा और डेल्टा वैरिएंट पर भी असर करता है। स्वामी ने लिखा कि ऐसे रिपोर्ट भारत के विरोध में ईर्ष्या को और अधिक बढ़ाएंगे। लेकिन याद रहे अभी तक एक मात्र सबसे सुरक्षित टीका भारतीय शोध से विकसित कोवैक्सीन ही है।
बताते चलें कि स्वामी चीन को लेकर भी सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं। पिछले साल जून में लद्दाख में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुए झड़प को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी ने भी मान लिया और कह दिया कि कोई आया नहीं, कोई गया नहीं। लेकिन मैं तो रोज बोल रहा हूं कि चीन को ठीक करो।