तमिलनाडु की कुंभकोणम पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस कुंभकोणम के रहने वाले 32 वर्षीय सिलंबरासन की तलाश में जुट गई है। उस पर देश विभाजनकारी एजेंडे के तहत फेसबुक पोस्ट शेयर करने का आरोप है। इस पोस्ट में एक चित्र है, जिसमें भारत का नक्शा दिखाया गया है। लेकिन चित्र में तमिलनाडु राज्य और उत्तरी और पश्चिमी श्री लंका को काली छवि में दिखाया गया है। ये तमिलनाडु की एक भुजा को भी भारत के चंगुल में फंसी हुई दिखाता है। जबकि अन्य उत्तरी और पश्चिमी श्री लंका से जुड़ा हुआ है। ये तमिल ईलम का प्रतीक चिन्ह है। तमिल ईलम, श्रीलंका के आतंकी संगठन लिट्टे की अलग देश बनाने की मांग थी।
इस चित्र में ये लिखा हुआ है,”हम हिंदी, हिंदू और भारत का बहिष्कार करते हैं। हमें तमिल, तमिलर और तमिलनाडु चाहिए।” ये फेसबुक पोस्ट आगामी 15 जुलाई को होने जा रही एक मीटिंग का न्यौता भी है। इस मीटिंग का आयोजन तमिल देश कुडियारासु कटची के द्वारा कुंभकोणम में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य तमिल और तमिल मातृभूमि की रक्षा करना बताया गया है। कुंभकोणम के कल्लापुलियुर गांव के ग्राम प्रशासन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने इस पोस्ट को फेसबुक पर देखने के बाद मामला दर्ज करवाया है।
पत्रकारों से बात करते हुए सुरेन्द्र कुमार ने कहा,”आरोपी लड़का तमिल देशम कुडियारसु कटची नाम के संगठन का सदस्य है। ये अपराध है क्योंकि ये संगठन भारत के बंटवारे और नफरत फैलाने के लिए काम करता है। मैंने इसीलिए पुलिस में इस पोस्ट की शिकायत की है क्योंकि ये राष्ट्रीय एकता को क्षतिग्रस्त करने के इरादे से लिखी गई है।” शिकायत के आधार पर कुंभकोणम पश्चिम थाने की पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 153 बी(1)(सी) के तहत मामला दर्ज किया है। उस पर धार्मिक और जातीय उन्माद फैलाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। इसके तहत उसे तीन साल की जेल या जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं।