तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में अब 1 साल से भी काम का वक्त है लेकिन राज्य की राजनीति में एक नए राजनीतिक दल ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं। इस राजनीतिक दल का नाम तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) है और इसके प्रमुख अभिनेता से नेता बने विजय हैं।

विजय तमिल सिनेमा में काफी पॉपुलर चेहरे रहे हैं और अब जब वे राजनीति में उतरे हैं तो बहुत कम वक्त में उनकी रैलियों में बड़ी संख्या में समर्थक जुटे हैं।

‘शेर हमेशा शेर ही रहता है…’

विजय ने शनिवार को पूरे तमिलनाडु के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की और जब वह इसके लिए त्रिची पहुंचे तो यहां हजारों समर्थक इकट्ठे हो गए। इससे शहर का यातायात ठप हो गया। लोग धूप में सड़कों पर खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे।

“आपका विजय, मैं आ रहा हूं”

विजय के चुनाव प्रचार का शीर्षक है- “उंगा विजय, ना वारें” इसका हिंदी में मतलब होता है- “आपका विजय, मैं आ रहा हूं”। इस नारे के साथ ही उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनाव में मजबूती से कदम बढ़ाने का ऐलान कर दिया।

तमिलनाडु में भी SIR को लेकर सियासत तेज

बीजेपी और डीएमके पर किया हमला

50 साल के विजय ने अपने भाषण में बीजेपी और डीएमके दोनों पर हमला किया और कहा कि इन दोनों ने तमिलनाडु को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि डीएमके ने अपने वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी महिलाओं की सुरक्षा और राज्य की कानून व्यवस्था से किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगी। इसके साथ ही शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतें भी लोगों को देगी।

विजय ने डीएमके और बीजेपी को एक जैसा बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन दोनों जानते हैं कि जनता को किस तरह धोखा देना है।

जलते काठमांडू में हुई नई सुबह, नेपाल में पहली बार महिला ने संभाली सत्ता