तमिलनाडु के करूर में शनिवार को हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम दिग्गजों ने शोक जताया है।
तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) के प्रमुख विजय की करूर में आयोजित रैली में भगदड़ हो गई। गृह मंत्रालय ने भगदड़ को लेकर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X पर कहा, “तमिलनाडु के करूर जिले में भगदड़ जैसी घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। मैं शोकाकुल परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कहा, “तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भगदड़ में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। शाह ने X पर कहा, “तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुःखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “इस हादसे से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
राहत एवं बचाव कार्यों में मदद करें कांग्रेस नेता
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने X पर कहा, तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई घटना से मैं बेहद दुखी हूं… मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और राहत एवं बचाव कार्यों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें।”
TVK प्रमुख विजय जब सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान भीड़ बढ़ती गई और बेकाबू हो गई।