तमिलनाडु में अगले साल होने में विधानसभा चुनाव से पहले SIR को लेकर राजनीति तेज हो गई है। राज्य के स्टालिन सरकार में दुरई मुरुगन ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि तमिलनाडु की तुलना बिहार से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, “तमिलनाडु बिहार नहीं है। यहां के लोग जागरूक हैं। बिहार जैसी स्थिति यहां की शासन व्यवस्था में नहीं है। हमारे पास ‘थालापति’ (मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन) का नेतृत्व है और इस तरह की चालें तमिलनाडु में या हमारे नेता पर काम नहीं करेंगी।”
बीजेपी की तरफ से अनुराग ठाकुर ने किया प्रहार
डीएमके नेता दुरई मुरुगन के इस बयान पर बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया। उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि जो व्यक्ति (सीएम एमके स्टालिन) राम को नहीं मानता, रामसेतु को नहीं मानता, राम मंदिर बनने पर उसका विरोध करते हैं। मंंदिरों से जुड़ने के लिए मना किया जाता है, जिस तरह से उनके बेटे ने सनातन धर्म को लेकर अपमान किया था, ऐसे लोगों को कांग्रेस और राजद के मंच पर क्यों स्थान दिया गया।
बिहार जाकर स्टालिन कर चुके हैं SIR का विरोध
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पिछले महीने बिहार में इंडिया गठबंंधन की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने SIR का विरोध करते हुए कहा था कि अगर बिहार विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हुए तो ‘इंडिया’ गठबंधन इनमें जीत दर्ज करेगा। उन्होंने मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने को “आतंकवाद से भी बदतर” बताया था। स्टालिन ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा था, “पिछले एक महीने से पूरा देश बिहार पर उत्सुकता से नजर रखे हुए है… निर्वाचन आयोग रिमोट कंट्रोल वाली कठपुतली बन गया है।”
यह भी पढ़ें: SIR पर बवाल: तीन लाख वोटरों को चुनाव आयोग का नोटिस, डॉक्युमेंट्स में गड़बड़ी