Tahawwur Rana News: तहव्वुर राणा से एनआईए की पूछताछ जारी है, पहले दिन के सवाल जवाब में ज्यादा खुलासे तो नहीं हुए, लेकिन इतना जरूर पता चला कि आतंकी खुद को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इस बीच जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई आतंकी हमले से ठीक पहले राणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, हापुड़ और मेरठ भी गया था।
मेरठ में तो राणा के कुछ रिश्तेदार रहते हैं, इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है कि वो कुछ समय के लिए वहां पर रुका था। लेकिन मेरठ पुलिस के पास अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि राणा आतंकी हमले से पहले वहां भी आया था। असल में जांच एजेंसी को ऐसा लगता है कि मुंबई आतंकी हमले से पहले राणा ने भारत के कई शहरों की रेकी की थी। बात चाहे दिल्ली की हो, हापुड़ की हो, आगरा की हो या फिर कोच्चि, अहमदाबाद की, किसी बड़ी साजिश के तहत पूरे देश का दौरा किया गया था।
जानकारी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ, हापुड़ और आगरा कुछ ऐसे शहर हैं जहां पर भारतीय सेना की छावनियां मौजूद हैं। ऐसे में जांच एजेंसी इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं मुंबई के साथ-साथ सेना की छावनियों को भी निशाने पर लेने की तैयारी तो नहीं थी?
तहव्वुर राणा से NIA ने 10 कौन से बड़े सवाल पूछे हैं
वैसे अभी के लिए एनआईए के मुताबिका तहव्वुर राणा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। उससे जितने भी सवाल पूछे जा रहे हैं, वो सिर्फ इतना कहता है कि उसे कुछ याद नहीं आ रहा, उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अभी भी एनआईए के पास कई दिन बाकी हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में कुछ दूसरे और पहलुओं पर भी पूछताछ हो सकती है।
अब सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने राणा से 10 बड़े सवाल पूछे हैं-
- पहला सवाल- तहव्वुर राणा भारत कब आया था?
- दूसरा सवाल- तहव्वुर राणा ने भारत में किस-किस से मुलाकात की?
- तीसरा सवाल- डेविड हेडली से दोस्ती कैसे हुई, कब मिले पहले?
- चौथा सवाल- स्लीपर सैल ने तहव्वुर राणा की कैसे मदद की?
- पांचवा सवाल- पाकिस्तान में राणा का हैंडलर कौन है?
- छठा सवाल- तहव्वुर को सारी फंडिंग कहां से मिल रही थी?
- सातवां सवाल- राणा के बिजनेस पार्टनर कौन हैं?
- आठवां सवाल- साजिद मीर भारत में मैच देखने क्यों आया?
- नौवां सवाल- राणा के अलावा और किसे पाकिस्तान से फंड मिला?
- दसवां सवाल- कौन-कौन से स्लीपर सैल अभी एक्टिव हैं?