Swati Maliwal Urges Kejriwal: दिल्ली में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। पत्र में स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल से अनुरोध किया है कि वो दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) के रूप में एक दलित नेता के नाम ऐलान करें।
स्वाति मालीवाल ने पत्र में लिखा- दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष के रूप में दलित विधायक की नियुक्ति- अपना वादा पूरा करें। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लिखती हैं, ‘अरविंद जी,उम्मीद है कि आप कुशलमंगल होंगे। दिल्ली चुनाव में नतीजों के बाद अपने स्वास्थ्य और मन की शांति पर ध्यान दे रहे होंगे। इस पत्र के माध्यम से आपके समक्ष एक जरूरी मांग रखना चाहती हूं।’
स्वाति मालीवाल आगे लिखती हैं, ‘आपको याद होगा कि आपने 2022 में पंजाब चुनाव के दौरान वादा किया था कि जीतने के उपरांत हम एक दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन बहुत दुख की बात है कि तीन साल बाद भी ये वादा पूरा नहीं हुआ।’
राज्यसभा सांसद लिखती हैं, ‘अब, जब दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का समय आया है, तो मेरा आपसे अनुरोध है कि दिल्ली से पार्टी के दलित समाज से आने वाले एक विधायक को आप दिल्ली का नेता प्रतिपक्ष बनाएं।’
स्वाति पत्र में कहती हैं कि एक दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाना सिर्फ एक राजनीतिक फैसला नहीं होगा, बल्कि यह हमारे मूल सिद्धातों को निभाने की दिशा में एक मजबूत कदम होगा। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि इस बार अपने वादे पर खरे उतरें और यह साबित करें कि आप सिर्फ बातें ही नहीं, बल्कि हकीकत में भी समानता और न्याय की राजनीति करते हैं। पंजाब से की गई वादाखिलाफी से दोहराने से बचें और इस ऐतिहासिक फैसले को लें।
रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज, केजरीवाल और आतिशी पर पहुंचा निमंत्रण कार्ड
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को बड़ा झटका लगा हैष जिसमें जनता का जनादेश सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ गया और केजरीवाल को सत्ता से बेदखल होना पड़ा। आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटें हासिल हुई। जबकि बीजेपी को 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल हुई। जिसने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की।
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा आज अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ एक विधायक दल की बैठक करेगी। शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे रामलीला मैदान में होगा।
अडानी-अंबानी से लेकर अक्षय कुमार तक… दिल्ली की नई सरकार के शपथ ग्रहण में कौन-कौन होगा शामिल?
पार्टी के एक शीर्ष सूत्र ने एएनआई को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, एनडीए नेता, केंद्रीय मंत्री और अन्य प्रमुख हस्तियां समारोह में शामिल होंगी।
समारोह से पहले संगीत और गीतों वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। समारोह में लगभग 30,000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। शपथ समारोह में आरएसएस के नेता और आध्यात्मिक धर्म गुरु भी शामिल होंगे। उद्योगपतियों, कार्यक्रम में शामिल होने वाली मशहूर हस्तियों, दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए तैनात अन्य राज्यों के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। लाडली बहना, दिल्ली के किसान और लगभग 30,000 मेहमानों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।