दिल्ली में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंचे हैं। वह पंजाब में विपश्यना करेंगे और मन की शांति की तलाश करेंगे। मंगलवार शाम को केजरीवाल पंजाब पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं। केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर से लगभग 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ गांव में धम्म धजा विपश्यना केंद्र में 10 दिन तक रहेंगे। इस बीच पंजाब से अरविंद केजरीवाल के काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
स्वाति मालीवाल ने पोस्ट किया वीडियो
काफिले को लेकर विपक्षी दल तो निशाना साध ही रहे हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी निशाना साधा है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के काफिले को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले से भी बड़ा बता दिया है।
स्वाति मालीवाल ने समाचार एजेंसी ANI के एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया उससे इतना डर लगता है केजरीवाल जी को? सारी दुनिया को VIP कल्चर पर टोकने वाले केजरीवाल जी आज ख़ुद डोनाल्ड ट्रंप से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं। ग़ज़ब ही है, कैसे पंजाब जैसे महान सूबे को सबने अपने ऐश आराम के साधन निकालने का ज़रिया बना लिया है।”
स्वाति मालीवाल ने जिस वीडियो को पोस्ट किया है, उसमें अरविंद केजरीवाल का काफिला एक भवन के अंदर घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान 20 से अधिक गाड़ियां उनके काफिले में शामिल थीं। इसके अलावा काफिले में जैमर और एंबुलेंस की गाड़ी भी शामिल थी।
पंजाब पुलिस से जवान केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात
अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में पंजाब पुलिस से कई जवान काफी पहले से तैनात हैं। इसको लेकर विपक्ष आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर निशाना भी साधता रहा है। दिल्ली चुनाव में भी ये अहम मुद्दा बना था कि अरविंद केजरीवाल अपनी सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस का उपयोग करते हैं। अब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल केवल अपनी पार्टी के संयोजक हैं। विधायक का चुनाव भी अरविंद केजरीवाल हार गए।