कोलकाता रेप केस पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा खरी-खोटी सुनाई है। स्वाति मालीवाल ने ममता बनर्जी को लिखे पत्र में कहा, “दीदी, क्योंकि आप देश में इकलौती महिला मुख्यमंत्री हैं, हम में से बहुत लोगों को आपसे बड़ी उम्मीदें थीं। चुनावों में बड़ी संख्या में महिला कैंडिडेट्स उतारने के लिए आपकी तारीफ की गई है, कई महिलाएं सांसद के रूप में संसद भी पहुंची हैं। फिर भी इस मामले में आपकी सरकार के एक्शन – इस जघन्य अपराध को छुपाने से लेकर मामले में लिप्त लोगों को पुरस्कृत करने तक – परेशान करने वाले रहे हैं।

स्वाति मालीवाल ने पत्र में आगे कहा कि कोलकाता रेप केस पर आपकी पार्टी की चुप्पी से घृणित राजनीतिकरण का खुलासा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि यह इंडियन डेमोक्रेसी के लिए एक डेंजरस ट्रेंड है। सेक्सुअल वायलेंस की हैंडलिंग में विफलता से जुड़े मामले पश्चिम बंगाल में पहले भी देखे गए हैं। यह सीरियस मामलों को डील करने में आपकी विफलता दिखाता है।

‘कैसे मनाएं आजादी का जश्न?’

ममता बनर्जी को लिखे अपने पत्र में स्वाति मालीवाल आगे कहती हैं कि आज जब हमारा महान देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह दिन हम सभी के लिए स्वतंत्रता, न्याय और समानता का प्रतीक है, लेकिन मैं खुद को निराशा की गहरी भावना से जूझती पाती हूं।

Kolkata Doctor Murder Case: ‘लोगों को लड़ता देख मिल रही है हिम्मत, एक रात में ही सपना हो गया था चूर-चूर’- कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर पीड़िता के पिता ने दर्द किया बयां

वह आगे लिखती हैं, “हम वास्तव में जश्न कैसे मना सकते हैं, जब हमारे समाज का ताना-बाना ही ऐसी क्रूरतापूर्ण घटनाओं से तार-तार हो गया है? हम अपनी आज़ादी का जश्न कैसे मना सकते हैं, जब हमारे देश की महिलाएं रेप और मर्डर के डर से मुक्त नहीं हैं? यह डरावना अपराध हमारे जश्न पर एक काली छाया डालता है।”

‘डॉक्टर और नर्स कर रहे प्रोटेस्ट’

अपने पत्र के स्वाति मालीवाल कहती हैं कि इस समय पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। डॉक्टर, नर्स और अन्य नागरिक अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। अगर सत्ता में बैठे लोग इस देश की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा करने में कामयाब नहीं होते हैं और ऐसा करने के बजाय आरोपियों का पक्ष लेते नजर आते हैं, तो भविष्य के लिए हमारे पास क्या उम्मीद होगी?

स्वाती मालीवाल आगे कहती हैं, “दीदी, मैं आपसे निवेदन करती हूं कि आप सियासी स्वार्थ से ऊपर उठें और उदाहरण पेश करते हुए नेतृत्व करें। यह सुनिश्चित करें कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ क्राइम करने वालों को कठोर सजा दी जाए। मैं आपसे यह निवेदन भी करती हूं कि CBI का पूरा सहयोग करें ताकि सही जांच की जा सके और पीड़ित परिवार को जस्टिस मिल सके।”

आम आदमी पार्टी की सांसद ने ममता बनर्जी से यह भी कहा कि सरकार को पदों पर काबिज लोगों की जवाबदेही तय करने की जरूरत है, जिन्होंने इस मामले को छिपाने की कोशिश की और आरोपी को बचाने के प्रयास किए। पूरे देश की नजरें आप पर हैं और इतिहास आपको उसी रूप मे ंयाद करेगा, जिस तह से आप इस मसले को डील करती हैं।