स्वाति मालीवाल मामले में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार शाम अरविंद केजरीवाल ने बिना किसी संदर्भ के दावा किया था कि दिल्ली पुलिस उनके बुजुर्ग माता-पिता से पूछताछ के करेगी लेकिन अब खबरों है कि आज दिल्ली पुलिस सीएम आवास नहीं जाएगी और न ही मुख्यमंत्री के माता-पिता के बयान दर्ज किए जाएंगे। जब भी दिल्ली पुलिस को जरूरत महसूस होगी तो वो उनके माता-पिता के बयान दर्ज करेगी।
Swati Maliwal Case LIVE: यहां पढ़िए स्वाति मालीवाल से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट
केजरीवाल ने पीएम से कहा-
आप मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को क्यों निशाना बना रहे हैं। मेरी मां कई बीमारियों से पीड़ित हैं, पिता को सुनने में दिक्कत है।
आतिशी ने सवाल किया, ‘‘मैं प्रधानमंत्री और भाजपा से पूछना चाहती हूं; उनके माता-पिता की उम्र लगभग 80-85 वर्ष है। केजरीवाल के पिता बिना सहारे के चल नहीं पाते। उनकी मां ने लंबा समय अस्पताल में बिताया और हाल ही में वापस आईं। क्या वह मानते हैं कि उन्होंने मालीवाल से मारपीट की?क्या उन्हें लगता है कि वीडियो फुटेज में दिख रहे पुलिस कर्मियों को धमकाने वाली मालीवाल पर बुजुर्ग लोगों ने हमला किया था?क्या वे इस स्तर तक गिर गए हैं कि उनके माता-पिता पर अत्याचार करेंगे और उन्हें निशाना बनाएंगे?’’
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। स्मृति ईरानी ने इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
यह तथ्य कि अरविंद केजरीवाल एक हमलावर के साथ प्रचार पर निकलते हैं, यह आपके लिए एक संकेत है कि उनकी वफादारी किसके लिए है। क्या आप ईमानदारी से उनसे किसी के साथ न्याय करने की उम्मीद कर सकते हैं? सवाल यह है कि जब उनके घर में एक महिला के साथ मारपीट हो रही थी तो वहां कौन मौजूद था? अरविंद केजरीवाल ने क्या किया?…आप न केवल भ्रष्ट है, बल्कि उसकी महिला कार्यकर्ता अपने ही मुख्यमंत्री के घर में सुरक्षित नहीं हैं…”
#WATCH | Delhi | Union Minister and BJP candidate from Amethi Lok Sabha seat, Smriti Irani says, "The very fact that Arvind Kejriwal goes on campaign with an assaulter is an indication to you as to where his loyalties lie. With the assaulter in the company of Arvind Kejriwal, can… pic.twitter.com/LwtOkvN9zw
— ANI (@ANI) May 23, 2024
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से निर्धारित पूछताछ पर चिंता जताई। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “क्या हमारे पीएम इतने गिर गए हैं कि बुजुर्ग और बीमार माता-पिता पर अत्याचार करेंगे? मुझे नहीं लगता कि देश में राजनीति कभी इतनी नीचे गिरी है।”
न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि दिल्ली पुलिस आज अरविंद केजरीवाल के माता-पिता के बयान दर्ज नहीं करेगी।
Swati Maliwal assault case | Delhi Police will not record statement of the parents of Delhi CM Arvind Kejriwal today: Delhi Police sources
— ANI (@ANI) May 23, 2024
आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर हमला बोला गया है।
आम आदमी पार्टी ने X पर पोस्ट किया-
दुनिया में बहुत तानाशाह आए,
मगर मोदी से बेशर्म शायद ही कोई हुआ हो।
मोदी की पुलिस केजरीवाल जी के बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आ रही है। पुलिस की पूछताछ के लिए अपने माता-पिता को एक अलग कमरे में ले जाते मुख्यमंत्री
दुनिया में बहुत तानाशाह आए,
— AAP (@AamAadmiParty) May 23, 2024
मगर मोदी से बेशर्म शायद ही कोई हुआ हो।
मोदी की पुलिस केजरीवाल जी के बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आ रही है। पुलिस की पूछताछ के लिए अपने माता-पिता को एक अलग कमरे में ले जाते मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal #ModiHarassesKejriwalParents pic.twitter.com/25XywOj9ji
अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट कर कहा-
मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूँ। कल पुलिस ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम माँगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं – इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी।
मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूँ। कल पुलिस ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम माँगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं – इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी। pic.twitter.com/38Yswozmoi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2024
