स्वाति मालीवाल मामले में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार शाम अरविंद केजरीवाल ने बिना किसी संदर्भ के दावा किया था कि दिल्ली पुलिस उनके बुजुर्ग माता-पिता से पूछताछ के करेगी लेकिन अब खबरों है कि आज दिल्ली पुलिस सीएम आवास नहीं जाएगी और न ही मुख्यमंत्री के माता-पिता के बयान दर्ज किए जाएंगे। जब भी दिल्ली पुलिस को जरूरत महसूस होगी तो वो उनके माता-पिता के बयान दर्ज करेगी।

Live Updates

Swati Maliwal Case LIVE: यहां पढ़िए स्वाति मालीवाल से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट

16:30 (IST) 23 May 2024
Swati Maliwal Case LIVE: केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

केजरीवाल ने पीएम से कहा-

आप मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को क्यों निशाना बना रहे हैं। मेरी मां कई बीमारियों से पीड़ित हैं, पिता को सुनने में दिक्कत है।

13:14 (IST) 23 May 2024
Swati Maliwal Case LIVE: आतिशी बोलीं- उनके माता-पिता पर अत्याचार करेंगे और उन्हें निशाना बनाएंगे?

आतिशी ने सवाल किया, ‘‘मैं प्रधानमंत्री और भाजपा से पूछना चाहती हूं; उनके माता-पिता की उम्र लगभग 80-85 वर्ष है। केजरीवाल के पिता बिना सहारे के चल नहीं पाते। उनकी मां ने लंबा समय अस्पताल में बिताया और हाल ही में वापस आईं। क्या वह मानते हैं कि उन्होंने मालीवाल से मारपीट की?क्या उन्हें लगता है कि वीडियो फुटेज में दिख रहे पुलिस कर्मियों को धमकाने वाली मालीवाल पर बुजुर्ग लोगों ने हमला किया था?क्या वे इस स्तर तक गिर गए हैं कि उनके माता-पिता पर अत्याचार करेंगे और उन्हें निशाना बनाएंगे?’’

12:38 (IST) 23 May 2024
Swati Maliwal Case LIVE: जब स्वाति मालीवाल की पिटाई हो रही थी तब केजरीवाल क्या कर रहे थे? – स्मृति ईरानी

बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। स्मृति ईरानी ने इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

यह तथ्य कि अरविंद केजरीवाल एक हमलावर के साथ प्रचार पर निकलते हैं, यह आपके लिए एक संकेत है कि उनकी वफादारी किसके लिए है। क्या आप ईमानदारी से उनसे किसी के साथ न्याय करने की उम्मीद कर सकते हैं? सवाल यह है कि जब उनके घर में एक महिला के साथ मारपीट हो रही थी तो वहां कौन मौजूद था? अरविंद केजरीवाल ने क्या किया?…आप न केवल भ्रष्ट है, बल्कि उसकी महिला कार्यकर्ता अपने ही मुख्यमंत्री के घर में सुरक्षित नहीं हैं…”

12:22 (IST) 23 May 2024
Swati Maliwal Case LIVE: आतिशी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से निर्धारित पूछताछ पर चिंता जताई। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “क्या हमारे पीएम इतने गिर गए हैं कि बुजुर्ग और बीमार माता-पिता पर अत्याचार करेंगे? मुझे नहीं लगता कि देश में राजनीति कभी इतनी नीचे गिरी है।”

12:19 (IST) 23 May 2024
Swati Maliwal Case LIVE: दिल्ली पुलिस आज दर्ज नहीं करेगी बयान- सूत्र

न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि दिल्ली पुलिस आज अरविंद केजरीवाल के माता-पिता के बयान दर्ज नहीं करेगी। 

12:15 (IST) 23 May 2024
Swati Maliwal Case LIVE: आम आदमी पार्टी ने पोस्ट किया केजरीवाल के माता-पिता का वीडियो

आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर हमला बोला गया है।

आम आदमी पार्टी ने  X पर पोस्ट किया- 

दुनिया में बहुत तानाशाह आए,
मगर मोदी से बेशर्म शायद ही कोई हुआ हो।

मोदी की पुलिस केजरीवाल जी के बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आ रही है। पुलिस की पूछताछ के लिए अपने माता-पिता को एक अलग कमरे में ले जाते मुख्यमंत्री

12:05 (IST) 23 May 2024
Swati Maliwal Case LIVE: माता पिता के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट कर कहा- 

मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूँ। कल पुलिस ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम माँगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं – इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी।